×

AUS vs PAk: स्मिथ के खिलाफ नारेबाजी की संभावना पर सरफराज का बयान, कहा ..

पाकिस्‍तान और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच बुधवार को मुकाबला खेला जाना है।

Sarfaraz Ahmed Steven smith

Sarfaraz Ahmed(L), Steven smith (R)

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान भारतीय दर्शकों द्वारा स्‍टीवन स्मिथ को चीटर कहकर शोर मचाता देख भारतीय टीम के कप्‍तान विराट कोहली तुरंत उनके बचाव में सामने आ गए थे। इस मामले में अब पाकिस्‍तान के कप्‍तान सरफराज अहमद का बयान भी सामने आया है।

पढ़ें:- शिखर धवन की चोट पर बीसीसीआई ने जारी किया आधिकारिक बयान

सरफराज अहमद का कहना है कि मैं पाकिस्‍तानी फैन्‍स से ये अनुरोध करूंगा कि वो मैच के दौरान स्मिथ के खिलाफ नारेबाजी न करें। पाकिस्‍तानी और ऑस्‍ट्रेलिया की टीमें बुधवार को वर्ल्‍ड कप में आमने सामने होंगी। ऐसे में उम्‍मीद की जा रही है कि पाकिस्‍तानी फैन्‍स स्मिथ और डेविड वार्नर के खिलाफ नारेबाजी कर सकते हैं। उन्‍होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि पाकिस्‍तान के फैन्‍स ऐसा करेंगे। पाकिस्‍तान के लोगों को क्रिकेट पसंद है। वो टीम का समर्थन करने आएंगे।”

पढ़ें:- ‘हम चांद पर इंसान को भेज सकते है, लेकिन मैच में रिसर्व-डे नहीं रख सकते’

पिछले साल कैप्‍टाउन टेस्‍ट के दौरान बॉल टैंपरिंग विवाद सामने आया था। क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने जिसके बाद कार्रवाई करते हुए स्‍टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर पर एक-एक साल का बैन लगा दिया था। सजा की अवधि पूरी करने के बाद दोनों खिलाड़ी मैदान में है, लेकिन अब भी उन्‍हें फैन्‍स के गुस्‍से का सामना करना पड़ता है।

भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान थर्ड मैच पर फील्डिंग कर रहे स्मिथ के खिलाफ फैन्‍स ने नारेबाजी करनी शुरू कर दी थी। जिसके बाद बल्‍लेबाजी कर रहे विराट कोहली ने ये सब बंद कर फैन्‍स से तालियां बजाने के लिए कहा था।

trending this week