ब्रिस्टल में खेले जा रहे विश्व कप 2019 के चौथे मुकाबले में अफगानिस्तान के सामने ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजाें का जलवा देखने को मिला। पैट कमिंस और एडम जाम्पा ने तीन-तीन विकेट निकाल अफगानिस्तान को 207 रन पर ऑलआउट कर दिया। नजीबुल्लाह जादरान ने सर्वाधिक 51 रन बनाए। इसके अलावा ऑलराउंडर राशिद खान ने अंत में 245 की स्ट्राइकरेट से 11 गेंद पर 27 रन बनाकर दर्शकों का अच्छा मनोरंजन किया।
पढ़ें: जैकब्स के बाद करुणारत्ने के नाम जुड़ी ये नायाब उपलब्धि
अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम के लिए ये फैसला गलत साबित हुआ। शून्य पर सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद को मिशेल स्टार्क ने बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। दूसरे सलामी बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई भी अपना खाता तक नहीं खोल पाए। दूसरे ही ओवर में पैट कमिंस ने उन्हें विकेट के पीछे एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट कराया।
महज पांच रन पर दो विकेट गिरने के बाद रहमत शाह 43(60) और हशमतुल्लाह शाहिदी 18(34) ने मिलकर पारी को संभालने का प्रयास किया। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी बनी। 14वें ओवर में शाहिदी को एडम जाम्पा ने आउट किया। आगे बढ़कर खेलने का प्रयास कर रहे शाहिदी को विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने स्टंप आउट किया।
पढ़ें: डीविलियर्स को पछाड़ गेल बने वर्ल्ड कप के नए ‘सिक्सर किंग’
20वें ओवर में टीम के 75 रन के स्कोर पर रहमत शाह भी जाम्पा का शिकार बने। स्टीवन स्मिथ ने उनका कैच पकड़ा। नए बल्लेबाज माहम्मद नबी महज 7 रन बनाकर रनआउट हो गए। जिसके बाद कप्तान गुलबदीन नैब और नजीबुल्लाह जादरान ने मिलकर पारी को संभाला। नजीबुल्लाह ने दो छक्कों और सात चौकों की मदद से 49 गेंद पर 51 रन की पारी खेली। इसी तरह कप्तान ने 33 गेंद खेलकर 31 रनों का अहम योगदान दिया। दोनों के बीच 83 रनों की अहम साझेदारी बनी। इस साझेदारी को मार्कस स्टोइनिस ने 34वें ओवर में तोड़ा। उन्होंने एक ही ओवर में दोनों बल्लेबाजों को आउट किया।
पहली गेंद पर विकेट के पीछे गुलबदीन कैच आउट हुए तो पांचवीं गेंद पर नजीमुल्लाह का कैच भी विकेट के पीछै एलेक्स कैरी ने पकड़ा। अंत में राशिद खान ने 11 गेंद पर 27 रन की शानदार पारी खेली। पारी में उन्होंने तीन छक्के और दो चौके लगाए, जिसकी मदद से अफगानिस्तान का स्कोर 200 के पार पहुंच सका। मुजीब उर रहमान ने भी नौ गेंद पर 13 रन बनाए।