कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में छठे दिन, 3 अगस्त को भारत का दिन अच्छा रहा। तेजस्विन शंकर ने हाई जंप में मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीता। जूडो में तूलिका मान ने महिलाओं के 78 किलोग्राम भारवर्ग में सिल्वर मेडल हासिल किया। उन्हें फाइनल में सारा एडलिंग्टन से हार का सामना करना पड़ा। यह जूडो में भारत का तीसरा मेडल रहा।
भारत के अनुभवी स्क्वैश प्लेयर सौरभ घोषाल ने इंग्लैंड के जेम्स विलस्ट्रॉप को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता। उन्होंने यह मुकाबला 11-6, 11-1, 11-4 से मुकाबला जीता। 1998 में स्क्वैश को कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल किया गया था, तब से इस खेल में यह भारत का पहला मेडल है।
इस बीच लवप्रीत सिंह और गुरप्रीत सिंह ने वेटलिफ्टिंग में भारत के लिए मेडल जीते। वेटलिफ्टिंग में इस बार भारत ने 10 मेडल हासिल कर लिए हैं। यह कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय वेटलिफ्टर्स का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
टीम इवेंट्स की बात करें तो भारतीय महिला हॉकी टीम ने कनाडा को 3-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। वहीं पुरुष टीम ने 8-0 से मुकाबला अपने नाम किया।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बारबाडोस को 100 रन से हराया। इसके साथ ही हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम ने सेमीफाइनल की सीट पक्की की।
भारतीय मुक्केबाज निकहत जरीन, नीतू गंगास, मोहम्मद हुस्सामुद्दीन सेमीफाइनल में पहुंचे। वहीं लवलीना को क्वॉर्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।