Cameron Green @ Twitter D/N Practice Test Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया ए (India vs Australia A) के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर जारी डे-नाइट प्रैक्टिस मैच के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। गेंदबाजी के दौरान ऑस्ट्रेलिया-ए के कैमरून ग्रीन (Cameron Green) के सिर पर गेंद जा टकराई। वो मैदान पर ही गिर पड़े। जिसके बाद उन्हें बाहर ले लाया गया।
सिडनी में इस वक्त दोनों टीमों के बीच तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेला जा रहा है। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने आज 55 रन की पारी खेल सभी को हैरान कर दिया। उन्होंने मोहम्मद सिराज के साथ 10वें विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी बनाई।
कैमरून ग्रीन (Cameron Green), जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी कर रहे थे। बुमराह ने ग्रीन की गेंद पर स्ट्रेट ड्राइव लगाई। गेंद 21 साल के इस खिलाड़ी के हाथ से टकरा कर सीधे उनके सिर में लगी। नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े मोहम्मद सिराज तुरंत ग्रीन के पास गए।
कैमरून ग्रीन (Cameron Green) ने पहले अभ्यास मैच में शतक जमाया था। ऑस्ट्रेलिया-ए के मेडिकल टीम ने उनको देखा और फिर वह मैदान के बाहर चले गए।
अभ्यास मैच में (D/N Practice Test Match) यह दूसरी बार है कि ऑस्ट्रेलिया के किसी खिलाड़ी को सिर में गेंद लगी हो। पहले अभ्यास मैच में विल पुकोवस्की को सिर में गेंद लगी थी और इसी कारण वह कनकशन के चलते इस मैच में नहीं खेल रहे हैं।