×

इंग्‍लैंड में बजा अफ्रीका का डंका, स्‍टेन-एबॉट ने मिलकर निकाले 14 विकेट

डेल स्‍टेन, काइल एबॉट की शानदार गेंदबाजी के दम पर हैम्‍पशायर ने वॉर्सेस्टरशायर को 114 रनों से हराया।

Dale Steyn, Kyle Abbott Getty Image

Dale Steyn, Kyle Abbott (File Photo) © Getty Image

इंग्‍लैंड की धरती पर भारतीय टीम पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज के चौथे मुकाबले में ही 60 रनों से हार के साथ बाहर हो गई है। भले ही भारत इंग्‍लैंड में 11 साल बाद एक बार फिर टेस्‍ट में जीत का डंका बजा पाने में विफल रहा हो, लेकिन यहां अफ्रीकी खिलाड़ी जमकर कहर ढहा रहे हैं।

साउथ अफ्रीका के दो तेज गेंदबाज डेल स्‍टेन और काइल एबॉट इस वक्‍त इंग्‍लैंड में हैम्‍पशायर के लिए काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। स्‍टेन ने छह तो काइल एबॉट ने आठ विकेट निकाल विरोधी टीम वॉर्सेस्टरशायर को 114 रनों से हराने में अहम भूमिका निभाई।

पहले बल्‍लेबाजी करते हुए हैम्‍पशायर की टीम 191 रनों पर ऑलआउट हो गई। बल्‍लेबाजों के फेल होने के बावजूद डेल स्‍टेन ने पहली पारी में 25 रनों का अहम योगदान दिया। गेंदबाजी के दौरान पहली पारी में डेल स्‍टेन ने तीन और काइल एबॉट ने दो विकेट निकाले और वॉर्सेस्‍टरशायर को 120 रन पर ऑलआउट कर दिया।

दूसरी पारी में हैम्‍पशायर ने 176 रन बनाकर वॉर्सेस्‍टरशायर को जीत के लिए 247 रनों का लक्ष्‍य दिया। इस बार भी अफ्रीकी खिलाड़ियों का कहर जारी रहा। काइल एबॉट ने छह और डेल स्‍टेन ने तीन विकेट निकालकर वॉर्सेस्‍टरशायर को 133 रन पर ऑलआउट कर अपनी टीम को 114 रनों से जीत दिलाई।

trending this week