Dale Steyn (File Photo) © Getty Imagesश्रीलंका में दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका ने टीम का ऐलान कर दिया है। अगले महीने होने वाली इस सीरीज में 15 खिलाड़ियों में डेल स्टेन को जगह दी गई है। स्टेन जनवरी में भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान चोटिल हो गए थे। तभी से वो खराब फिटनेस से जूझ रहे हैं। करीब पांच महीने तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहने के बाद स्टेन की टीम में वापसी हुई है। 34 साल के डेल स्टेन मौजूद समय में इंग्लैंड की हैम्पशायर काउंटी टीम के लिए खेल रहे हैं।
स्कॉटलैंड की ऐतिहासिक जीत पर सचिन ने ट्वीट कर दिया ये सुझाव
सिलेक्टर्स ने कगिसो रबाडा को भी श्रीलंका दौरे के लिए चुना है। रबाडा भी इन दिनों खराब फिटनेस से जूझ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर में चार मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान रबाडा चोटिल हो गए थे। जिसके कारण वो आईपीएल 2018 में भी नहीं खेल पाए थे। वहीं, अगर स्पिन गेंदबाजी की बात की जाए तो टेस्ट टीम में तबरेज शम्सी को जगह दी गई है। साथ ही लेग स्पिनर शॉन वॉन बर्ग इस सीरीज में अपना डेब्यू करेंगे। इसके अलावा केशव महराजा भी 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं। हेनरिक क्लासेन को विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक के विकल्प के तौर पर शामिल किया गया है। उन्हें बतौर बल्लेबाज भी टीम में खिलाया जा सकता है।
15 सदस्यीय टीम
दक्षिण अफ्रीका टेस्ट टीम: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, तेम्बा बावुमा, क्विंटन डी कोक, थ्यूनियस डी ब्रूयन, डीन एल्गार, हेनरिक क्लेसन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, लुंगी एंगिडी, वर्नन फिलेंडर, कागिसो रबाडा, तब्रेज शम्सी, डेल स्टेन, शॉन वॉन बर्ग।