PSL 2020: डैरेन सैमी बने पेशावर जालिमी के कोच; कहा- मुश्किल था ये फैसला

पूर्व कप्तान डैरेन सेमी अगले दो साल के लिए पेशावर जालिमी के मुख्य कोच के पद पर काम करेंगे।

PSL 2020: डैरेन सैमी बने पेशावर जालिमी के कोच; कहा- मुश्किल था ये फैसला
Updated: March 6, 2020 1:59 PM IST | Edited By: India.com Staff

पूर्व वेस्टइंडीज खिलाड़ी डैरेन सैमी (Daren Sammy) अब पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2020) की टीम पेशावर जालिमी के कोच का पद संभालेंगे। पेशावर फ्रेंचाइजी के कप्तान रहे सैमी अगले दो साल के लिए टीम के कोच का पद संभालेंगे। वहीं तेज गेंदबाज वहाब रियाज को टीम का नया कप्तान घोषित किया गया है।

जैमी मोहम्मद अकरम की जगह पेशावर टीम के कोच का पद संभालेंगे। अकरम इस खबर से काफी उत्साहित हैं, हालांकि उन्होंने ये भी इशारा किया कि सैमी आगामी भविष्य में पेशावर टीम के लिए खेल भी सकते हैं।

अकरम ने कहा, "डैरेन मेरे और जालिमी परिवार के दिल के बेहद करीह है। इस फैसले तक पहुंचने के लिए उन्हें काफी मनाना पड़ा। डैरेन आज से अगले दो साल तक पेशावर जालिमी के नए कोच होंगे। उनका कॉन्ट्रेक्ट प्लेइंग कोच के तौर पर है तो अगर भविष्य में वो फॉर्म में होंगे तो वो खेल भी सकते हैं। लेकिन आज से, वो मुख्य कोच होंगे।"

पूर्व कोच अकरम की हां में हां मिलाते हुए सैमी ने भी माना कि कोच के पद पर काम करने के लिए हां करने का फैसला मुश्किल था। उन्होंने कहा, "बतौर खिलाड़ी, बदलाव करना मुश्किल होता है। जैसा कि अकरम ने कहा, हम एक परिवार हैं, और इतने सालों ये इस फ्रेंचाइजी का नेतृत्व करते हुए और इसके लिए खेलते हुए, हमने ये दिखाया है कि ये केवल एक टीम नहीं बल्कि परिवार है।"

उन्होंने आगे कहा, "सच तो ये है कि पिछले दो सालों से मैं पूरी तरह फिट ना होने पर भी खेल रहा हूं। इस साल, मुझे लगता है कि मैं तैयार हूं लेकिन एक चीज है जो पेशावर जालिमी को वो टीम बनाती है जो वो आज है, मेरे संदेश वो करने का है जिसकी जरूरत है, जो टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ है। बतौर लीडर, मुझे लगता है कि मैंने वो दिखाया है।"

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

No live matches

Advertisement