भारत के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर © Getty Images
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने भारत के सचिन तेंदुलकर के अपहरण करने की बात की। दरअसल निजी कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व प्रधानमंत्री ने मजाकिया लहजे में सचिन तेंदुलकर के अपहरण करने की बात की। इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर है और इंग्लैंड की टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से पिछड़ रही है। ऐसे में डेविड कैमरन ने कहा कि इंग्लैंड को ट्रेनिंग देने के लिए सचिन तेंदुलकर को किडनैप करने की जरूरत है। भारतीय टीम विराट कोहली की कप्तानी में बेहतरीन खेल दिखा रही है और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी टीम इंडिया इंग्लैंड पर भारी साबित हो रही है।
कैमरन ने कहा कि मैं जब भी भारत आता हूं, मैं यहां कि बढ़ती तरक्की देखकर चकित रह जाता हूं। कार्यक्रम में कैमरन अपने क्रिकेट प्रेम को नहीं छिपा सके और क्रिकेट को लेकर कई बातें कीं। कैमरन ने कहा, ‘अब जब हम टेस्ट सीरीज में 2-0 से पिछड़ गए हैं और हमपर सीरीज बचाने का दबाव है तो ऐसे में हमें सचिन तेंदुलकर को किडनैप करने की जरूरत, जिससे वह हमारी टीम को ट्रेनिंग दे सके।’ ये भी पढ़ें: टेस्ट से संन्यास लेने के बाद भी भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज पर नज़र बनाए हुए हैं महेंद्र सिंह धोनी
साथ ही कैमरन ने कहा कि उन्होंने जिंदगी में तीन पाठ सीखे हैं पहला कि कभी भी अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति से गोल्फ मत खेलो क्योंकि आप कभी जीत नहीं सकते। दूसरा- इटली के पूर्व विवादित प्रधानमंत्री सिलवियो बर्लुस्कोनी के साथ कभी भी पार्टी में मत जाओ और तीसरा ये कि कभी भी भारत के पीएम नरेंद्र मोदी के साथ 60,000 लोगों के बीच मत जाओ क्योंकि आप मोदी से एक साथ इतने लोगों से एकसाथ जुड़ने में मुकाबला नहीं कर सकते। ये भी पढ़ें: भारतीय टीम के मुख्य गेंदबाजों को दिया जा सकता है आराम