Advertisement
डेविड वॉर्नर का नया अवतार, एक्शन करते नजर आए, वायरल हो रहा है वीडियो
डेविड वॉर्नर को बॉलीवुड और साउथ फिल्में पसंद है. कभी वह बॉलीवुड के गानों पर डांस करते नजर आते हैं, तो कभी साउथ की फिल्मों के प्रति अपना प्रेम दिखाते हैं.
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर चोट की वजह से बॉर्डर गावस्कर सीरीज से बाहर हैं. डेविड वॉर्नर का भारत प्रेम अक्सर उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर आता रहता है. कभी वह बॉलीवुड के गानों पर डांस करते नजर आते हैं, तो कभी साउथ की फिल्मों के प्रति अपना प्रेम दिखाते हैं. अल्लू अर्जुन के अवतार में उनका वीडियो खूब वायरल हुआ था. अब डेविड वॉर्नर ने एक और वीडियो इंस्टाग्राम में शेयर किया है, जिसमें वह तमिल फिल्म के अभिनेता विक्रम के अवतार में नजर आ रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर इस वीडियो में एक्शन करते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने इस वीडियो को शेयर किया है और लिखा है कि यह मेरा पसंदीदा है, आप मूवी का नाम बताओ ?
View this post on Instagram
वॉर्नर के इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को एक घंटे में दो लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. यह वीडियो अभिनेता विक्रम की फिल्म आई का है, जिसका जवाब वॉर्नर को सोशल मीडिया पर दिया जा रहा है. कई फैंस की इस पर मजेदार प्रतिक्रिया आ रही है, वहीं कुछ फैंस उनसे यह सब छोड़कर बल्लेबाजी पर फोकस करने की सलाह दे रहे हैं.
COMMENTS