डेविड वार्नर स्टंट करने के चक्कर में तुड़वा बैठे दांत, फैन्स से की अपील, घर में इसे ना दोहराएं
हाल के दिनों में डेविड वार्नर का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वो अक्षय कुमार की फिल्म के गाने 'बाला...बाला...बाला...' पर डांस करते नजर आए.
कोरोनावायरस (Coronavirus) के इस मुश्किल दौर में खिलाड़ी खेल से दूर हैं और अपने अपने घरों में ही कैद रहने को मजबूर हैं. ऐसी परिस्थितियों में अब खिलाड़ी सोशल मीडिया पर नए-नए तरीके से खुद को और फैन्स को इंटरटेन कर रहे हैं. डेविड वार्नर बीते कुछ समय में लगातार बॉलीवुड और भारत की क्षेत्रीय भाषाओं के हिट गानों पर टिक-टॉक वीडियो बनाकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं.
वार्नर ने अब घर पर रहते हुए ही एक ऐसा स्टंट किया जिससे वो अपना दांत तुड़वा बैठे हैं. डेविड वार्नर ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर एक वीडियो फैन्स के साथ शेयर किया. इस वीडियो में उन्होंने दीवार में छेद करने वाली मशीन में कोन्स को घुसा दिया और फिर मुंह में लेजाकर उसे चला दिया।
View this post on Instagram
वीडियो में देखा जा सकता है कि इस स्टंट को करने के चक्कर में वार्नर अपना दांत तुड़वा बैठे हैं. वार्नर ने फैन्स से अपील की है कि वो इस स्टंट को अपने घर पर बिल्कुल भी ट्राय ना करें.
हाल के दिनों में डेविड वार्नर का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वो अक्षय कुमार की फिल्म के गाने 'बाला...बाला...बाला...' पर डांस करते नजर आ रहे हैं. फैन्स में उनके इस डांस वाले मजेदार वीडियो को खूब पसंद भी किया.
COMMENTS