डेविड वार्नर ने किया ऐलान- टी20 विश्व कप जीतने के लिए तैयार है ऑस्ट्रेलिया
आगामी आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में किया जाना है।
ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर का कहना है कि उनकी टीम घर पर होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए तैयार है। वार्नर का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया टीम पिछले डेढ़ साल से टी20 विश्व कप की तैयारी में लगी है।
फिलहाल दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टी20 सीरीज खेल रहे वार्नर ने कहा, "हम निश्चित तौर ट्रैक पर हैं। पिछले 18 महीने से हैं, शायद उससे भी पहले से, लोग हमें (टी20 अंतरराष्ट्रीय में) टॉप पांच टीमों में भी रैंक नहीं कर रहे थे। लेकिन शेड्यूल को देखते हुए हम समय अपना सर्वश्रेष्ठ करना मुश्किल था।"
उन्होंने कहा, "पिछले 18 महीनों में हम एक मजबूत टीम बने हैं और हमने हर बार अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम को खिलाया है, और मुझे लगता है कि हमने विश्व कप काफी ध्यान दिया है।"
ऑस्ट्रेलिया को 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक टी20 विश्व कप का आयोजन करना है। उससे पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के सामने 26 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ निर्णायक तीसरा टी20 मैच खेलने की चुनौती है। जिसे लेकर वार्नर काफी सकारात्मक हैं।
उन्होंने कहा, "फिलहाल हमारी टीम संतुलित है। गेंदबाजों यूनिट को काफी श्रेय दिया जाना बाकी है, खासकर कि दोनों स्पिन गेंदबाजों (एडम जम्पा और एश्टन एगर) को जिन्होंने साथ मिलकर शानदर काम किया है। फिंची (एरोन फिंच) ने गेंदबाजों को सही तरीके से इस्तेमाल किया है, इसलिए हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।"
गेंदबाजी क्रम के साथ साथ वार्नर ने बल्लेबाजों की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, "हमारे बल्लेबाजी हमारे लिए बात करती है। हमारे पास गहराई है और मुझे लगता है कि हम काफी अनुभवी हैं। हम एक-दो खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं करते हैं। हमारे पास 11 मैच विनर खिलाड़ी हैं और ये उत्साहित करने वाली बात है।"
COMMENTS