Advertisement

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से बाहर हुए डेविड वॉर्नर, कंगारुओं को लगा एक और बड़ा झटका

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से बाहर हुए डेविड वॉर्नर, कंगारुओं को लगा एक और बड़ा झटका

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की परेशानियां कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. सीरीज में उसके प्रदर्शन पर तो सवाल उठ ही रहे हैं साथ ही कई खिलाड़ी भी चोट के चलते बाहर होते जा रहे हैं. इस लिस्ट में अब एक और नाम जुड़ गया है.

Updated: February 21, 2023 1:03 PM IST | Edited By: Bharat Malhotra

नई दिल्ली: डेविड वॉर्नर भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से बाहर हो गए हैं. वॉर्नर को दिल्ली टेस्ट में कोहनी पर गेंद लगी थी. इसी के चलते वह सीरीज के बाकी बचे दो मैचों से बाहर हो गए हैं.

ऑस्ट्रेलियाई टीम का 19 साल बाद भारत में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज जीतने का सपना टूट गया है. भारत ने नागपुर और दिल्ली में खेले गए सीरीज के पहले दो मैच जीतकर 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. कंगारू टीम के सामने सीरीज में वापसी करने का संकट तो है ही लेकिन इसके साथ ही खिलाड़ियों की चोट भी उनके लिए परेशानी का सबब है. तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी बाहर हो चुके हैं. मिशेल स्टार्क और कैमरन ग्रीन जैसे खिलाड़ी भी अभी तक चोट से उबर कर प्लेइंग इलेवन में नहीं आ सके हैं.

वॉर्नर दिल्ली टेस्ट में मोहम्मद सिराज की गेंद पर चोटिल हुए थे. वॉर्नर की कोहनी में हेयरलाइन फ्रैक्चर है. वह स्वदेश लौटेंगे. वॉर्नर को मैच में दो बार सिराज की गेंद लगी. पहली गेंद कोहनी पर लगी और इसके बाद एक गेंद उनके हेलमेट पर लगी थी. फिजियो ने टेस्ट किया और फिर उन्होंने बल्लेबाजी शुरू कर दी. हालांकि पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद डेविड वॉर्नर को हेल्मेट पर बॉल लगने के चलते कन्कशन सब्सीट्यूट होना पड़ा और ऑस्ट्रेलिया ने उनकी जगह मैथ्यू रेनशॉ को प्लेइंग XI में शामिल किया था.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक स्टेटमेंट जारी कर वॉर्नर के सीरीज से बाहर होने की जानकारी दी. इसमें बताया गया है, 'डेविड वॉर्नर भारत के खिलाफ जारी 4 टेस्ट की सीरीज से बाहर हो गए हैं और वह ऑस्ट्रेलिया लौटेंगे.' ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने आगे कहा कि यह सीनियर बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया जाकर रिहैब में जाएंगे और उनके भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे इंटरनैशनल सीरीज तक फिट होकर वापस लौटने की उम्मीद है.

जो 17 से 22 मार्च तक खेली जाएगी. हालांकि इस दौरे पर टेस्ट सीरीज में वॉर्नर का प्रदर्शन फीका ही रहा. वह भारत के खिलाफ 3 पारियों में (1, 10 और 15) कुल 26 रन ही बना पाए थे.

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement