बॉल टैंपरिंग विवाद में बैन झेल रहे क्रिकेटर डेविड वार्नर के लिए साल 2019 खुशखबरी लेकर आया। उनकी पत्नी कैंडिस वार्नर गर्भवती हैं। वो तीसरे बच्चे के पिता बनने वाले हैं। कैंडिस वार्नर ने सोमवार की शाम को ट्विटर पर वार्नर परिवार में आने वाले नए नन्हें मेहमान के बारे में फैन्स को जानकारी दी। बॉल टैंपरिंग विवाद के कारण साल 2018 वार्नर परिवार के लिए परेशानियों से भरा रहा।
पढ़ें:- ऑस्ट्रेलिया के 7 साल के सह-कप्तान ने क्यूट अंदाज में दी जीत की बधाई
कैंडिस वार्नर ने कहा, ‘‘हम उन सभी के आभारी हैं जिन्होंने इस वर्ष हमारे प्रति प्यार और सहयोग बनाये रखा। हम बेहद खुशी के साथ यह खबर आप तक साझा करना चाहते हैं कि वर्ष 2019 में चार सदस्यों के हमारे परिवार में पांचवां सदस्य आएगा।’’
पढ़े:- मेलबर्न जीत ‘किंग’ कोहली ने की ‘दादा’ सौरव गांगुली की बराबरी
डेविड वार्नर के दो बच्चे हैं, जिनका नाम इवी माइ और इंडी राइ हैं। कैंडिस वार्नर ने मई में खुलासा किया था कि उनके पति पर एक साल का बैन लगने और सिडनी में उनके संवाददाता सम्मेलन के एक सप्ताह बाद उनका गर्भपात हो गया था।
वार्नर और पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में गेंद से छेड़छाड़ के मामले में एक साल का बैन लगा था। वहीं, बल्लेबाज कैमरून बैनक्रॉफ्ट पर नौ महीने का बैन लगा था। दिसंबर के अंत में बैनक्रॉफ्ट पर लगे बैन की अवधि समाप्त हो गई। जिसके बाद वो बिग बैश लीग में बल्लेबाजी करते हुए नजर आए।