DC vs RR, Dream11 Team Prediction Delhi Capitals vs Rajasthan Royals – Captain, Vice Captain
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के 36वें मुकाबले में आज टूर्नामेंट में प्लेऑफ में पहुंचने की प्रबल दावेदार दिल्ली कैपिटल्स का सामना संघर्ष कर रही राजस्थान रॉयल्स से होगा।
अबूधाबी में होने वाले मैच में भारतीय क्रिकेट के दो प्रतिभाशाली विकेटकीपर बल्लेबाज बतौर कप्तान एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगे। एक तरफ जहां आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर रिषभ पंत हैं, वहीं दूसरी तरफ अपनी क्लासिक बल्लेबाजी शैली से सभी का दिल जीतने वाले संजू सैमसन।
DC vs RR, My Dream11 Team Prediction:
विकेटकीपर: रिषभ पंत।
बल्लेबाज: शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर, लियाम लिविंगस्टोन, महिपाल लोमरोर।
गेंदबाज: एनरिक नॉर्टजे (उप कप्तान), कगीसो रबाडा, मुस्तफिजुर रहमान, कार्तिक त्यागी।
ऑलराउंडर: राहुल तेवतिया, अक्षर पटेल।
DC vs RR Head to Head Delhi Capitals vs Rajasthan Royals
हालांकि 14वें सीजन में दिल्ली और राजस्थान टीमों का सफर एक दूसरे से बिल्कुल अलग रहा है। लेकिन अगर आंकड़ों की बात करें तो हेड-टू-हेड मैचों में राजस्थान दिल्ली से आगे है। दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए मैचों में राजस्थान 12 बार जीती है जबकि दिल्ली को 11 बार जीत हासिल हुई है।
DC vs RR Full Squad:
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), सैम बिलिंग्स, शिमरोन हेटमायर, स्टीव स्मिथ, विष्णु विनोद, अक्षर पटेल, क्रिस वोक्स, ललित यादव, मार्कस स्टोइनिस, रिपल पटेल, टॉम कर्रन , अमित मिश्रा, एनरिक नॉखिया, आवेश खान, इशांत शर्मा, कगीसो रबाडा, लुकमान मेरीवाला, मणिमारन सिद्धार्थ, प्रवीण दुबे, उमेश यादव, शम्स मुलानी, अनिरुद्ध जोशी।
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जोस बटलर (विकेटकीपर), मनन वोहरा, डेविड मिलर, अनुज रावत, क्रिस मॉरिस, महिपाल लोमरोर, राहुल तेवतिया, रियान पराग, शिवम दुबे, आकाश सिंह, चेतन सकारिया, जयदेव उनादकट, कार्तिक त्यागी , केसी करियप्पा, कुलदीप यादव, मयंक मारकंडे, मुस्तफिजुर रहमान, श्रेयस गोपाल, गेराल्ड कोएत्ज़ी।