लाहौर: पाकिस्तान ने इंग्लैंड को टी20 इंटरनैशनल सीरीज के पांचवें मैच में छह रन से हरा दिया. बुधवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान ने 145 रन के छोटे से स्कोर को बचाया. पाकिस्तान की इस जीत के बाद एक युवा पेसर चर्चा में है. इस तेज गेंदबाज का नाम है आमिर जमाल. जमाल का यह पहला ही मुकाबला था लेकिन उन्होंने इसमें ही कमाल कर दिखाया. उन्हें आखिरी ओवर फेंकने को दिया गया जिसमें इंग्लैंड को जीत के लिए 15 रन की दरकार थी.
पाकिस्तान के कप्तान ने निर्णायक ओवर के लिए इस युवा पेसर पर भरोसा जताया. 26 साल के जमाल का यह पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला था. उन्होंने संयम बनाए रखा और इंग्लैंड के कार्यवाहक कप्तान मोईन अली के सामने 15 रन बचाए.
जमाल ने लगातार वाइड यॉर्कर फेंकी. मोईन अली इस ओवर में सिर्फ 8 रन ही बना पाए. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने सात मैचों की सीरीज में 3-2 की बढ़त हासिल कर ली है. पाकिस्तान ने 145 रन बचा लिए. यह पाकिस्तान में टी20 इंटरनैशनल में डिफेंड किया गया सबसे कम स्कोर है.
मोईन अली ने भी इस गेंदबाज ऑलराउंडर की तारीफ की. जमाल ने दो ओवरों में 13 रन देकर एक विकेट हासिल किया. अली ने कहा, ‘यह बहुत अच्छा आखिरी ओवर था और आपको उन्हें इसका क्रेडिट देना चाहिए. मैं उम्मीद कर रहा था कि वह यॉर्कर मिस करेंगे जैसा उन्होंने ओवर में एक बार किया था (ओवर की तीसरी गेंद पर जमाल चूके और अली ने छक्का लगा दिया).’ सीरीज का छठा मैच शुक्रवार को लाहौर में खेला जाएगा. सीरीज का सातवां और आखिरी मैच रविवार को होगा.