Advertisement
बाकियों को भी जोर दिखाना होगा, मोहम्मद कैफ ने कहा- डेविड वॉर्नर पर बहुत ज्यादा निर्भर है दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली कैपिटल्स की टीम सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर पर बहुत ज्यादा निर्भर है। दिल्ली की टीम को वॉर्नर ने कई बार तेज शुरुआत दी है और मोहम्मद कैफ का मानना है कि जब वॉर्नर नहीं चलते तो दिल्ली मुश्किल में आ जाती है।
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के पूर्व कोच मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) का मानना है कि तेज शुरुआत के लिए टीम की डेविड वॉर्नर (David Warner) पर बहुत अधिक निर्भर है। वॉर्नर इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इसके साथ ही वह टीम के लिए इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।
हालांकि, यह भी देखा गया है कि जब भी वॉर्नर जल्दी आउट हो जाते हैं दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ भी ऐसा ही हुआ। दिल्ली के लिए सीजन में बाकी बचे मैच बहुत अहम हैं। ऐसे में उसे अगर आगे का सफर तय करना है तो बाकी के बल्लेबाजों को अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा।
मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) का मानना है कि हर बार दिल्ली कैपिटल्स को डेविड वॉर्नर (David Warner) मुश्किलों से नहीं निकाल सकते। कैफ ने कहा कि दिल्ली की टीम वॉर्नर (Warner) पर बहुत ज्यादा निर्भर है। बाकी बल्लेबाजों को भी अब रंग दिखाना होगा।
कैफ ने स्पोर्टसकीड़ा के साथ बातचीत में कहा, 'यह ऐसा वक्त है कि अगर आप दो-तीन मैचों में अच्छा खेल दिखाते हो तो आपके पास हीरो बनने का मौका है। उन्हें बीती बातों को भुलाकर, ताजा सोच के साथ मैदान पर उतरना चाहिए। पृथ्वी साव का टीम में वापसी करना भी अहम होगा।'
COMMENTS