आईपीएल (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए खेलने वाले नेपाल के युवा लेग स्पिनर संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) कोरोना वायरस (Coronavirus) पॉजिटिव पाए गए हैं. संदीप ने अपने टि्वटर हैंडल पर ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी.
संदीप को इस सीजन होबार्ट हरीकेन्स ( Hobart Hurricanes) के लिए बिग बैश लीग (Big Bash League 2020) में खेलना था. टूर्नामेंट के शुरू होने में दो सप्ताह का समय बाकी है और संदीप उससे पहले इस घातक वायरस की चपेट में आ गए हैं.
https://twitter.com/Sandeep25/status/1332418218460266497?s=20
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘सभी को हाय, यह मेरा कर्तव्य है कि मैं आप सभी को बताऊं कि मैं कोविड- 19 (Covid- 19) पॉजिटिव पाया गया हूं. मुझे बुधवार से शरीर में दर्द हो रहा था. लेकिन अब मेरा स्वास्थ्य थोड़-बहुत बेहतर हुआ है. अगर सब कुछ सही रहा, तो मैं मैदान पर फिर लौटूंगा, मेरे लिए दुआ कीजिए.’
नेपाल की नेशनल टीम में खेलने वाले इस युवा लेग स्पिनर को इस साल बीबीएल (BBL 2020) होबार्ट के लिए इस सीजन खेलना है. इससे पहले वह बीते दो सीजन तक मेलबर्न स्टार्स के लिए खेले थे. मेलबर्न स्टार्स के लिए उन्होंने शानदार खेल दिखाया था और इस लीग में अपनी अलग छाप छोड़ी थी. वह 2018 से यहां खेल रहे हैं. संदीप आईपीएल में भी दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं. इस सीजन भी वह यूएई में आयोजित हुई लीग में दिल्ली में मौजूद थे लेकिन इस बार इस खिलाड़ी दिल्ली के लिए कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला.