Advertisement

कोरोना वायरस के चलते जिम्बाब्वे दौरा बीच में छोड़ स्वदेश लौटी डर्बीशायर

इंग्लिश काउंटी क्लब डर्बीशायर जिम्बाब्वे के दौरे को बीच में छोड़कर सोमवार को स्वदेश लौटेगी।

कोरोना वायरस के चलते जिम्बाब्वे दौरा बीच में छोड़ स्वदेश लौटी डर्बीशायर
Updated: March 15, 2020 11:11 AM IST | Edited By: Gunjan Tripathi

इंग्लैंड की काउंटी टीम डर्बीशायर कोरोना वायरस के खतरे के कारण जिम्बाब्वे का दौरे को बीच में छोड़कर सोमवार को स्वदेश लौटेगी।

इस घातक महामारी का दुनिया भर की खेल स्पर्धाओं पर असर पड़ा है और इस कड़ी में अब डर्बीशायर का नाम भी जुड़ गया है। हालांकि डर्बीशायर का कोई खिलाड़ी इस वायरस के प्रभावित नहीं है लेकिन इंग्लिश क्लब ने सावधानी बरतते हुए अपना दौरा बीच में ही समाप्त करने का फैसला किया है।

डर्बीशर की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी बयान के अनुसार, ‘‘दौरे पर गई टीम के किसी सदस्य में कोविड-19 से संबंधित कोई लक्षण नहीं दिखा है। हमारे खिलाड़ियों और स्टाफ का स्वास्थ्य और सुरक्षा हालांकि सर्वोच्च है और इसलिए फैसला किया गया है कि दौरे पर गई टीम को जितना जल्दी संभव हो स्वदेश बुलाया जाए।’’

डर्बीशर ने कहा कि उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण से जुड़ी स्थिति पर करीबी नजर रखी हुई है और वे इससे संबंधित सभी सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करेंगे। डर्बीशर की टीम इस हफ्ते की शुरुआत में जिंबाब्वे पहुंची थी और शनिवार को बुलावायो में अपने पहले टी20 मैच में सिलेक्ट एकादश को 48 रन से हराया था।

डर्बीशायर के क्रिकेट डेव हैटन के प्रमुख ने कहा, "वापसी जाने का फैसला करना आसान नहीं था, ये जिम्बाब्वे में वर्तमान में क्लब से जुड़े सभी खिलाड़ियों और सभी के लिए सही है। मैं पिछले कुछ दिनों के दौरान उनके आतिथ्य के लिए जिम्बाब्वे क्रिकेट के स्थानीय अधिकारियों के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा। हम आगामी सीजन के मैचों के लिए टीम को तैयार रहने का सबसे अच्छा मौका देने के लिए डर्बी में अपनी पूर्व सीज़न की तैयारियों को जारी रखेंगे।"

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement