Advertisement

ढाका की पिच टी20 अंतरराष्ट्रीय के लिहाज से अबतक की सबसे चुनौतीपूर्ण: वेड

बांग्लादेश के दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बने मैथ्यू वेड ने साथ ही कहा कि ढाका की पिच पर खेलना चुनौतीपूर्ण था।

ढाका की पिच टी20 अंतरराष्ट्रीय के लिहाज से अबतक की सबसे चुनौतीपूर्ण: वेड
Updated: August 10, 2021 8:56 PM IST | Edited By: Gunjan Tripathi

बांग्लादेश के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज 1-4 से गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने कहा है कि इस सीरीज से कोई सकारात्मक चीज निकल कर नहीं आई। बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने चार और मोहम्मद सैफुद्दीन ने आखिरी टी20 मैच में तीन विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को उसके सबसे कम स्कोर 62 रन पर ढेर कर 60 रन से मैच जीता।

वेड ने क्रिकइंफो से कहा, "इस सीरीज से कोई सकारात्मक बात निकल कर नहीं आई, विशेषकर आखिरी मैच में टीम उम्मीद के अनुरूप नहीं खेल सकी। सच्चाई यह है कि हमें स्पिन के खिलाफ बेहतर होने की जरूरत है। टीम में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्हें ऐसे वातावरण में स्कोर करने की जरूरत है।"

उन्होंने कहा, "बांग्लादेश की टीम अपने वातावरण में बेहतरीन है। उनके स्पिनरों ने शानदार तरीके से गेंदबाजी की और अतिरिक्त रन बनाने का तरीका खोजा।"

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने साथ ही कहा कि ढाका की पिच पर खेलना चुनौतीपूर्ण था। वेड ने कहा, "मैंने काफी क्रिकेट खेला है लेकिन ये पिच अंतरराष्ट्रीय टी20 के लिहाज से अबतक की सबसे चुनौतीपूर्ण पिच है।"

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement