IPL 2023: CSK को लगा तगड़ा झटका, पहले मैच में एमएस धोनी का खेलना संदिग्ध
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का IPL 2023 के पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलना संदिग्ध नजर आ रहा है.
अहमदाबाद। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का IPL 2023 के पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलना संदिग्ध नजर आ रहा है. इसके पीछे की वजह धोनी के बायें घुटने में चोट बताया जा रहा है. हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स के CEO ने ऐसी किसी भी आशंका से इनकार किया है.
41 वर्षीय पूर्व भारतीय कप्तान को चेन्नई में ट्रेनिंग सत्र के दौरान बाएं घुटने में चोट लग गई थी और यही वजह है उन्होंने गुरुवार को सीएसके के नेट्स के दौरान मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बल्लेबाजी नहीं की.
सीएसके के सीईओ कासी विश्वनाथन से पूछा गया तो उन्होंने पीटीआई से कहा, 'जहां तक मेरा सवाल है तो कप्तान 100 प्रतिशत खेल रहे है। मुझे ऐसे किसी और घटनाक्रम की जानकारी नहीं है." अगर धोनी नहीं खेलते हैं, तो सीएसके डेवोन कॉनवे या अंबाती रायुडू में से किसी एक को विकेटकीपर के तौर पर प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकता है.
धोनी सत्र से पहले काफी अभ्यास करते हैं, लेकिन अपनी ऊर्जा बचाने के लिए टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक पहले वह ज्यादा अभ्यास करने से बचते है. इस उम्र में खिलाड़ी के जल्दी चोटिल होने की समस्या रहती है ऐसे में धोनी लंबे सत्र को देखते हुए ज्यादा जोखिम नहीं उठाना चाहेंगे.
COMMENTS