×

गॉल टेस्ट: 3 दिन में दक्षिण अफ्रीका ढेर, श्रीलंका ने 278 रन की बड़ी जीत दर्ज की

श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका टीम ने चौथी पारी में अपना सबसे कम स्कोर बनाया

SRI LANKA © Getty Images

श्रीलंका ने पहले टेस्ट मैच के तीसरे ही दिन शनिवार को दक्षिण अफ्रीका को 278 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया दिलरुवान परेरा (32 रन पर छह विकेट) और रंगना हेराथ (38 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर मेजबान ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

श्रीलंका ने मैच के तीसरे दिन शनिवार को चार विकेट पर 111 रनों से आगे खेलते हुए 190 रन बनाए और कुल 351 रनों की बढ़त हासिल कर ली, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम दूसरी पारी में मात्र 73 रन ही बना सकी। दक्षिण अफ्रीका टेस्ट में दूसरी पारी में यह अबतक का सबसे न्यूनतम स्कोर है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/sri-lanka-vs-south-africa-1st-test-at-galle-day-3-keshav-maharaj-kagiso-rabada-restricts-hosts-at-190-visitors-need-352-to-win-726344″][/link-to-post]
श्रीलंका ने पहली पारी में 287, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 126 रन बनाए थे।

दक्षिण अफ्रीका के लिए उसकी दूसरी पारी में सिर्फ तीन बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके। वर्नोन फिलेंडर ने 38 गेंदों पर दो चौकों की मदद से सर्वाधिक नाबाद 22 रन बनाए। एडन मारकरम ने 19 और क्विंटन डी कॉक ने 10 रनों का योगदान किया। श्रीलंका की ओर से परेरा और हेराथ के अलावा लक्ष्मण संदकाना ने एक विकेट निकाला।

स्कोरकार्ड देखने के लिए क्लिक करें

इससे पहले, श्रीलंका की टीम सुबह चार विकेट पर 111 रनों से आगे खेलते हुए 190 रनों पर ऑलआउट हो गई। मेजबान टीम के लिए दिमुथ करुणारत्ने ने 60, एंजेलो मैथ्यूज ने 35, कप्तान सुरंगा लकमल ने नाबाद 33 और दानुष्का गुणातिलके ने 17 रनों का योगदान किया।

द. अफ्रीका की ओर से केशव महाराज ने 58 रनों पर चार विकेट और केगिसो रबादा ने 44 रनों पर तीन विकेट चटकाए। वहीं डेल स्टेन और तबरेज शमसी को एक-एक विकेट मिला। स्टेन ने इसके विकेट के साथ ही दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने के शॉन पोलक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। स्टेन के अब 421 विकेट हो गए हैं।

 

trending this week