दिनेश चंडीमल श्रीलंका के टेस्ट कप्तान बने, उपुल थरंगा संभालेंगे वनडे और टी20 की कमान
जिम्बाब्वे से वनडे सीरीज गंवाने के बाद एंजेलो मैथ्यूज ने छोड़ी कप्तानी।
एंजेलो मैथ्यूज के सभी फॉर्मेट से इस्तीफा देने के बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने दिनेश चंडीमल को टेस्ट और उपुल थरंगा को वनडे टीम की कप्तानी सौंपी है। मैथ्यूज ने चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने और फिर जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली हार के बाद अपना पद छोड़ने का फैसला लिया था। मैथ्यूज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि, " इस समय टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो मेरी जगह ले सकते हैं और मुझे यकीन है कि वह मुझसे भी ज्यादा सफल होंगे। मैं अपने उत्तराधिकारी को 2019 विश्व कप की तैयारी के लिए समय देना चाहते हैं।"
मैथ्यूज ने बुधवार को आयेजित इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए कहा, "हां, हमारी ओर से कई खराब प्रदर्शन किए गए और मैं बड़ी विनम्रता से इसे स्वीकार करता हूं। पहले भी कई ऐसे मौके आए थे जब मैं अपना पद छोड़ना चाहता था लेकिन मैं टीम का साथ नहीं छोड़ना चाहता था क्योंकि तब कोई उम्मीदवार नहीं था जो कप्तानी संभाल सके।" नए टेस्ट कप्तान चंडीमल ने कहा है कि उन्हें अभी मैथ्यूज के अनुभव की जरूरत है। उन्होंने कहा, "मैथ्यूज ने टीम के लिए जो भी किया मैं उसके लिए उनका शुक्रगुजार हूं। कप्तानी करना आसान बात नहीं है। वह हमारे मैच विनर हैं और मुझे पूरी उम्मीद है कि वह आने वाले सालों में हमारे अहम खिलाड़ी बने रहेंगे।" [ये भी पढ़ें: सेमीफाइनल में पहुंचने के इरादे से ऑस्ट्रेलियाई टीम से भिड़ेगी टीम इंडिया]
वहीं उपुल थरंगा पर अब श्रीलंका टीम को 2019 विश्व कप के लिए तैयार करने की जिम्मेदारी रहेगी। चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान मैथ्यूज के चोटिल होने पर थरंगा ने कप्तानी संभाली थी हालांकि धीमे ओवर रेट के चलते उन पर दो मैचों का बैन लगा दिया गया था और वो चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए थे।
Also Read
- ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ने संन्यास का किया ऐलान, यह टूर्नामेंट होगा आखिरी
- IND vs SL: कोहली के बाद भारत के अगले स्टार होंगे शुभमन गिल, वसीम जाफर हुए फैन
- रनों का अंबार लगा कोहली ने जीता 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' अवॉर्ड, क्रिस गेल को भी पछाड़ा
- सचिन-सौरव को पछाड़ा और सहवाग की बराबरी, कोहली की तूफानी पारी ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
- शमी के सपोर्ट में उतरे अश्विन, बोले- ‘मांकड़िंग’ को लेकर इतना बवाल क्यों
COMMENTS