दिनेश चांदीमल © AFP (File Photos)श्रीलंका टेस्ट टीम के कप्तान दिनेश चांदीमल ने आज कहा कि उनकी टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ इस महीने दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला को जादूटोने की मदद से जीता। हालांकि उनके इस बयान का सोशल मीडिया पर काफी मजाक बनाया गया।चांदीमल ने संवाददाताओं को कहा कि उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात में खेली गयी दो मैचों की सीरीज से पहले एक तंत्रिक से आशीर्वाद लिया था। उन्होंने कोलंबो लौटने के बाद कहा, ‘‘मैं किसी से भी आशीर्वाद लेने के लिये हमेशा तैयार रहता हूं, चाहे वे तांत्रिक हो या पादरी। आप प्रतिभावान हो सकते हैं लेकिन बिना दुआओं के आगे नहीं बढ़ सकते।’’
भारत दौरे के लिए फिट हैं एंजेलो मैथ्यूज
अंतर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेटर से इस तरह का बयान सुनकर हर कोई हैरान रह गया है। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते ही श्रीलंका के खेल मंत्री ने टीम को टेस्ट सीरीज से पहले किसी भी तरह का जादू-टोना करने से मना किया था। खेल मंत्री दयासिरी जयसेकरना ने यहां तक कह दिया था वह ऐसे तांत्रिक पर केस कर देंगे जो पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका की जीत के लिए जादू-टोना का इस्तेमाल करेगा।
टेस्ट कप्तान ने अपने बयान में कहा कि वह जिस तांत्रिक से मिले वह उनकी मां का दोस्त है और वह उन्हें उस तांत्रिक की मदद लेने से कोई ऐतराज नहीं है। टेस्ट सीरीज में जीत हासिल करने के बाद श्रीलंका टीम वनडे और टी20 सीरीज में 5-0 और 3-0 से हारी।