×

'सारे अफगानी स्पिनर्स ने मिलकर भी नहीं खेले कुलदीप के बराबर मैच'

बैंगलोर में अफगानिस्‍तान भारत के खिलाफ अपना टेस्‍ट डेब्‍यू मैच खेलेगा।

Kuldeep Yadav (File Photo) © IANS

अफगानिस्‍तान बैंगलोर में कल सुबह अपना डेब्‍यू टेस्‍ट मैच खेलेगा। भारत के मजबूत बल्‍लेबाजी क्रम के आगे अफगानिस्‍तान अपनी स्पिन गेंदबाजी का दम भर रहा है। कप्‍तान असगर स्‍टैनिकजई का दावा है कि भारत से मजबूत स्पिन गेंदबाजी क्रम अफगानिस्‍तान के पास है। इस बयान के बाद से ही लगातार वो भारतीय खिलाड़ियों के निशाने पर रहे हैं। लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे करुण नायर द्वारा करारा जवाब देने के बाद अब इस कड़ी में नया नाम दिनेश कार्तिक का जुड़ गया है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/coach-ravi-shastri-wants-yo-yo-test-bar-raised-from-16-1-to-16-3-source-719720″][/link-to-post]

दिनेश कार्तिक ने नायर से एक कदम आगे बढ़ते हुए कहा, “जितने मैच हमरा कुलदीप यादव टीम इंडिया के लिए खेल चुका है उतने मैच सभी अफगानी स्पिनर ने मिलाकर भी नहीं खेले होंगे।” कार्तिक ने कहा, “मुझे नहीं पता दूसरी टीम के कप्‍तान ने क्‍या कहा है। मैं बस ये जानता हूं कि हमारे स्पिन गेंदबाजों के पास न सिर्फ टेस्‍ट क्रिकेट बल्कि डोमेस्टिक क्रिकेट में भी खेलने का काफी तुजुर्बा है।”

कार्तिक ने सफेद गेंद के क्रिकेट में अफगानिस्‍तान के स्पिन गेंदबाजों के अच्‍छे प्रदर्शन की तारीफ की। उन्‍होंने कहा, ” हमने चेन्‍नई सुपर किंग्‍स का उदाहरण देखा है। अंत में तुजुर्बा काफी मायने रखता है। हमारे खिलाड़ियों के पास तुजुर्बा है, जिसे खरीदा नहीं जा सकता है।”

उधर, कप्‍तान अजिक्‍य रहाणे से भी असगर स्‍टैनिकजई के बयान पर सवाल पूछा गया। उन्‍होंने इसपर ज्‍यादा तवज्‍जो देने के बजाए कहा, “रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव काफी अच्‍छे और तुजुर्बेकार गेंदबाज हैं। हर टीम को ये लगता है कि उनका बल्‍लेबाजी और गेंदबाजी अटैक बेहतर है। हमारे पास क्‍वालिटी स्पिनर हैं। अफगानिस्‍तान को अब टी-20 से बाहर आकर खेल के सबसे लंबे प्रारूप के लिए खुद को तैयार करने की जरूरत है।”

trending this week