IPLT20.COMइंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में शानदार प्रदर्शन के दम पर अनुभवी भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक टीम इंडिया में लंबे समय बाद जगह बनाने में सफल रहे। कार्तिक IPL के 15वें सीजन में RCB के लिए एक शानदार फिनिशर की भूमिका निभाई और 16 मैचों में 55 की औसत और 183.33 की स्ट्राईक रेट से 330 रन अपने नाम किए। कार्तिक ने अपने इस प्रदर्शन की बदौलत पूर्व क्रिकेटरों और फैंस की जमकर वाहवाही बटोरी। इस बीच भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री का कहना है कि दिनेश कार्तिक के पास साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करके आगामी T20 वर्ल्ड कप में अपनी जगह पक्की करने का मौका है।
रवि शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, “यह उसके लिए एक अच्छा मौका है। अगर दिनेश को इन मैचों में मौका मिलता है, तो उसे भारत के लिए अच्छा करना होगा। हम जानते हैं कि उनके पास अनुभव है, इसलिए यह बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है।”
इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 वर्ल्ड कप में ऋषभ पंत टीम इंडिया में विकेटकीपर के रुप में पहली पसंद होंगे। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि कार्तिक प्लेइंग इलेवन में कौन सी भूमिका में फिट बैठते हैं। हालांकि, शास्त्री का मानना है कि कार्तिक पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी की तरह फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं।
उन्होंने कहा, “आपको टीम के नजरिए से देखना होगा कि उन्हें किस चीज की तलाश है? क्या वे ऐसा विकेच कीपर चाहते हैं जो टॉप आर्डर में बल्लेबाजी करे या वे ऐसा विकेटकीपर चाहते हैं जो फिनिशर हो? मैं बाद के लिए जाऊंगा। आपको एक विकेटकीपर की जरूरत है जो एमएस धोनी की भूमिका निभा सके।”
शास्त्री ने कहा, “ऋषभ पंत T20 क्रिकेट में टॉप 4 या 5 में बल्लेबाजी कर सकते हैं, लेकिन आप किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश हैं जो मैच को बनाए रख सके और फिनिश कर सके, क्योंकि एमएस (धोनी) के संन्यास के बाद अब टीम में बहुत ज्यादा फिनिशर नहीं हैं। इसलिए, मुझे लगता है कि फिनिशर की भूमिका में उसकी संभावनाएं बहुत सही हैं।”
दिनेश कार्तिक 2007 में धोनी की कप्तानी में T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। 2006 में डेब्यू करने वाले दिनेश भारत की ओर से 32 T20I मैच खेल चुके हैं।