Dinehs karthik @BCCIराजकोट: दिनेश कार्तिक ने शुक्रवार को राजकोट में कमाल की पारी खेली। भारतीय टीम जब संकट में थी तो इस अनुभवी बल्लेबाज ने 27 गेंद पर 55 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को न सिर्फ मुश्किल से निकाला बल्कि 169 के मजबूत स्कोर तक भ पहुंचाया। पारी के अंतराल में कार्तिक से मुरली कार्तिक ने पूछा, ‘आप भारत के साउथ अफ्रीका के ही खिलाफ 2006 में खेले गए पहले टी20 मैच का भी हिस्सा थे। और अब 16 साल बाद भी आप टीम के साथ हैं। आपने 3 साल के करीब बाद भारतीय टीम में वापसी की है। कैसा लग रहा है।’
37 वर्षीय कार्तिक ने इसका जवाब मजाकिया अंदाज में देते हुए कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि उनकी काफी उम्र हो गई है। दिनेश कार्तिक ने हंसते हुए कहा, ‘जब भी मुझसे यह सवाल पूछा जाता है तो लगता है मैं काफी बूढ़ा हो गया हूं। मैंने अलग पीढ़ियों के साथ क्रिकेट खेला है। पहले मैच में जो 22 खिलाड़ी खेले थे उसमें से 21 रिटायर हो चुके हैं।’
मैच की बात करें तो भारत ने साउथ अफ्रीका को मुकाबले में 82 रन से करारी शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर भारत ने 6 विकेट पर 169 रन बनाए। कार्तिक को हार्दिक पंड्या का साथ मिला जिन्होंने 31 गेंद पर 46 रन की पारी खेली। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 16.5 ओवर में 87 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से आवेश खान ने चार विकेट लिए। इसमें से तीन तो उन्होंने एक ही ओवर में लिए।
पांच मैचों की सीरीज अब 2-2 से बराबर हो गई है। साउथ अफ्रीका ने दिल्ली और कटक में खेले गए पहले दो मैच जीते थे। इसके बाद विशाखापत्तनम में जीतकर भारत ने सीरीज में खाता खोला। और शुक्रवार को उसने बराबरी कर ली। सीरीज का पांचवां और निर्णायक मुकाबला 19 जून को बैंगलुरु में खेला जाएगा।