भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी 5 मैचों की T20I सीरीज में दिनेश कार्तिक एक ऐसे बल्लेबाज हैं जिसने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। यही वजह है कि विपक्षी टीम के खिलाड़ी भी दिनेश कार्तिक के मुरीद हो गए हैं। साउथ अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज ने डीके को सर्वश्रेष्ठ फिनिशर में से एक बताया है। बता दें, दिनेश कार्तिक ने राजकोट में खेले गए चौथे T20I मुकाबले में 27 गेंदों पर 55 रनों की पारी ऐसे समय में खेली थी जब टीम इंडिया संकट में थी। साल 2006 में डेब्यू करने वाले दिनेश कार्तिक का T20 में यह पहला अर्धशतक था।
केशव महाराज ने दिनेश कार्तिक की तारीफ में कहा, “दिनेश शानदार फॉर्म में है और अपना रोल बेहतरीन तरीके से निभा रहा है। वह निश्चित तौर पर इस खेल के सर्वश्रेष्ठ ‘फिनिशर’ में से एक हैं। वह ऐसे एरिया में रन बटोरता है जहां आसान नहीं होता है। यही वजह है कि उसे गेंदबाजी करना मुश्किल होता है।”
महाराज ने चौथे T20I के बाद कहा, “हमने देखा था कि वह IPL में शानदार प्रदर्शन करने वालों में से एक क्यों थे। उन्होंने आज अपनी क्लास दिखाई और बेहतरीन खेला।” उन्होंने आगे कहा, “पहले दो मैचों में हमें मोमेंटम मिला और अगले दो में भारत को। बेंगलुरु में खेले जाने वाले अंतिम मुकाबले में बहुत मजा आएगा। दर्शकों ने अब तक अद्भुत सपोर्ट किया है और यह अगले मैच में उत्साह में वृद्धि करेगा।”
गौरतलब है कि 5 मैचों की T20I सीरीज 2-2 की बराबरी पर है और सीरीज का फैसला 19 जून को खेले जाने वाले आखिरी मुकाबले से होगा। इससे पहले सीरीज के 4 मैचों में दिनेश कार्तिक ने शानदार खेल दिखाया और इस मैच में भी उनसे इसी प्रदर्शन की उम्मीद होगी।