अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20I सीरीज के लिए भारतीय टीम चुने जाने के बाद ट्विटर पर अपनी भावनाएं व्यक्त की है। दिनेश कार्तिक की लगभग 3 साल बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है। उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2019 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।
टीम इंडिया में चुने जाने के बाद दिनेश कार्तिक ने प्रेरणादायक मैसेज पोस्ट करते हुए लिखा, “अगर आप खुद पर विश्वास करते हैं, तो सब कुछ ठीक हो जाएगा! आप सभी के समर्थन और विश्वास के लिए धन्यवाद…कड़ी मेहनत जारी है…।”
बता दें, दिनेश कार्तिक के लिए IPL 2021 बेहद खराब रहा था जिसके चलते कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें रिलीज कर दिया था। इस बार मेगा ऑक्शन में कार्तिक पर आरसीबी ने भरोसा दिखाया और 5.5 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल कर लिया। इस सीजन के शुरुआत से ही कार्तिक शानदार फॉर्म में हैं और 14 मैचों में 57.40 की औसत और 191.33 के स्ट्राईक रेट से 287 रन अपने खाते में जोड़ चुके हैं।
कार्तिक मौजूदा टूर्नामेंट में RCB की ओर से तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे आगे सिर्फ विराट कोहली और फॉफ डुप्लेसी है जिनके नाम क्रमश: 309 और 443 रन हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि RCB का ये धाकड़ बल्लेबाज टीम इंडिया में क्या कमाल करता है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20I सीरीज के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है: केएल राहुल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।