×

दिनेश कार्तिक की WTC फाइनल में हुई एंट्री, जल्द ही इंग्लैंड होंगे रवाना

WTC का फाइनल सात जून से 11 जून के बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा.

Dinesh Karthik

Dinesh Karthik (Photo-twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 07-11 जून के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाना है. इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को लेकर भारतीय टीम के अधिकांश सदस्य रवाना हो चुके हैं. आईपीएल में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स टीम का हिस्सा रहे सदस्य भी रवाना होने वाले हैं. इस बीच एक बड़ी खबर आई है. भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भी WTC फाइनल को लेकर इंग्लैंड रवाना होंगे.

इनसाइड स्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक दिनेश कार्तिक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच में कमेंट्री पेनल का हिस्सा होंगे. इंग्लैंड में होने वाले इस ग्रैंड फाइनल के लिए कमेंट्री पैनल में रिकी पोंटिंग, मैथ्यू हेडन, जस्टिन लैंगर, सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, नासिर हुसैन और कुमार संगकारा जैसे दिग्गज क्रिकेटर पहले से शामिल हैं, अब इसमें दिनेश कार्तिक को एंट्री मिली है.

बता दें कि दिनेश कार्तिक साल 2021 में वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कमेंट्री करते नजर आए थे, हालांकि उसके बाद उन्होंने धमाकेदार वापसी की और टीम इंडिया में जगह बनाई. वह आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम में शामिल थे. हालांकि वर्ल्ड कप के बाद वह एक बार फिर टीम से बाहर हो गए. आईपीएल 2023 में भी उन्होंने काफी निराश किया और उनके प्रदर्शन की जमकर आलोचना हुई.

अब आईपीएल के खराब फॉर्म को पीछे छोड़ते हुए वह नई जिम्मेदारी निभाने को तैयार है. कार्तिक जल्द ही इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल इंग्लैंड के द ओवल मैदान में खेला जाना है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रोचक मुकाबला होने की उम्मीद है.

37 साल के दिनेश कार्तिक ने भारत के लिए 26 टेस्ट, 94 वनडे और 60 टी-20 मैच खेले हैं. कार्तिक के पास 242 आईपीएल मैच खेलने का अनुभव भी है.

trending this week