akhtar-hardikनई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ भारत की जीत में गेंदबाजी का अहम किरदार रहा। सीमित ओवरों के फॉर्मेट में भारतीय गेंदबाजों- भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और युजवेंद्र चहल ने अपनी भूमिका निभाई। भारतीय टीम को हार्दिक पंड्या के रंग में लौटने का बहुत फायदा हुआ। हार्दिक ने न सिर्फ बल्ले से कमाल दिखाया बल्कि गेंदबाज के तौर पर भी अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया। पंड्या बीते दो साल से चोटों से जूझ रहे हैं और इस वजह से टीम में उनकी जगह पर भी सवाल उठते रहे हैं।
आईपीएल का जीता खिताब
हालांकि पंड्या ने साल 2022 के आईपीएल में साबित कर दिया कि वह न सिर्फ पूरी फिटनेस हासिल कर चुके हैं बल्कि उन्होंने अपनी कप्तानी का भी रंग दिखाया। उनकी अगुआई में पहली बार आईपीएल में शामिल हुई टीम गुजरात टाइटंस ने खिताब पर कब्जा किया। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में वह टीम इंडिया का बहुत बड़ा हथियार साबित हुए।
‘बैलंस करते हैं पूरा’
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि वह पंड्या को बतौर ऑलराउंडर वापसी करते देख काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि पंड्या के सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर खेलने के मुकाबले वह इस बात को लेकर काफी खुश हैं कि यह खिलाड़ी अब गेंदबाजी भी कर रहा है। अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘वह टीम का बैलंस पूरा करते हैं। दो साल तक फिटनेस के चलते टीम से बाहर रहने पर उन्हें गहरा झटका लगा है। वह अधिक एकाग्र लग रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि वह मैदान पर अपने खेल को इन्जॉय कर रहे हैं। मैदान के बाहर ज्यादा इन्जॉय मत करे क्योंकि वह एक खास टैलंट है।’
‘कमाल के खिलाड़ी’
अख्तर ने कहा, ‘वह एक बेहतरीन फील्डर और बेहरतीन फास्ट बोलर है। टीम की फास्ट बोलिंग डिपार्टमेंट में उसका आना एक बहुत बड़ी बात है। बाद के ओवरों में जहां बाकी गेंदबाज संघर्ष करते हैं वह आता है और लगातार अच्छा खेल दिखाकर दूसरे गेंदबाजों के प्रदर्शन को कई बार फीका कर देते हैं।’
‘कामयाब रहे हार्दिक’
हार्दिक पंड्या बतौर ऑलराउंडर कितने कामयाब रहे इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में सबसे रन बनाने वाले और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे। इसके साथ ही वह एक टी20 इंटरनैशनल मुकाबले में चार विकेट लेने और हाफ सेंचुरी बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए। अख्तर ने कहा, ‘वह बेशक एक महान बल्लेबाज हैं। उनके पास कई शॉट हैं और वह गेंद को काफी देर से खेलते हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर्स में से एक बनेंगे। सिर्फ अपना फोकस बनाए रखें।’