नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के पहले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी के घुटने में चोट लग गई थी. उन्होंने उसी चोटिल घुटने के साथ न सिर्फ पूरा सीजन खेला बल्कि अपनी टीम को चैंपियन भी बनाया. गुरुवार को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में धोनी के घुटने की सफल सर्जरी हुई. यह सर्जरी डॉक्टर दिनशॉ पारदीवाला ने की.
डॉक्टर पारदीवाला इस सर्जरी के बाद चर्चा में आ गए हैं. लेकिन धोनी से पहले भी वह क्रिकेटर्स का सफल इलाज कर रहे हैं. डॉ. पारदीवाला के पास पहले भी कई बड़े खिलाड़ी आपना इलाज करवा चुके हैं. इसमें सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह जैसे क्रिकेटर्स शामिल हैं. ऐक्सीडेंट के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिगमेंट का ऑपरेशन डॉक्टर पारदीवाला ने किया था.
इसके साथ ही बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप और पीवी सिंधु, बॉक्सर अखिल कुमार और विकास कृष्णनन, पहलवान सुशील कुमार और योगेश्वर दत्त और रग्बी कप्तान ह्रषि पेंडसे उनके कुछ मरीजों में शामिल रहे.
डॉक्टर पारदीवाला आईसीसी में भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं ऐसे में अगर कोई भारतीय क्रिकेटर चोटिल होता है तो उसका इलाज उन्हीं की निगरानी में होता हैं.
वह डायरेक्टर ऑफ आर्थोस्कोपी, स्पोर्ट्स आर्थोपेडिक्स ऐंड शोल्डर सर्विस ऐंड हेड सेंटर फॉर स्पोर्ट्स मेडिसन हैं. पढ़ाई की बात करें तो एमबीबीएस के अलावा वह एमएस (आर्थोपेडिक्स), डीएनबी (आर्थोपेडिक्स), और एफसीपीएस हैं.
डॉक्टर पारदीवाला के पास 22 साल का अनुभव है. वह हिंदी, इंग्लिश, गुजराती और मराठी भाषाएं बोल सकते हैं. वह मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल, मुंबई में काम करते हैं.
डॉक्टर पारदीवाला को साल 2009 में ISAKOS John Joyce Award से भी सम्मानित किया गया था. डॉक्टर दिनशॉ पारदीवाला की कन्सल्टिंग फीस 2500 रुपये है. हालांकि ऑपरेशन करने के लिए वह कितनी फीस लेते हैं इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. हालांकि सोशल मीडिया पर सवाल जवाब की वेबसाइट क्वेरा पर एक यूजर्स ने बताया कि एसीएल रिपेयर सर्जरी के लिए उसने डॉक्टर पारदीवाला को 4 लाख रुपये की फीस अदा की थी. वहीं एक अन्य यूजर का कहना था कि उसका बिल 2 लाख रुपये आया था.