Advertisement

पंड्या और द्रविड़ का 'अनुरोध' है खराब पिच की वजह!, क्यूरेटर पर क्यों फूटा गुस्सा

पंड्या और द्रविड़ का 'अनुरोध' है खराब पिच की वजह!, क्यूरेटर पर क्यों फूटा गुस्सा

इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि राहुल द्रविड़ और हार्दिक पंड्या ने आखिरी वक्त पर नई पिच की मांग की. और इस वजह से पिच पूरी तरह तैयार नहीं हो पाई.

Updated: January 31, 2023 5:32 PM IST | Edited By: Akhilesh Tripathi

भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा टी20 इंटरनैशनल मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में पिच को लेकर काफी बवाल हुआ. भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने इस पिच की कड़ी आलोचना की. पंड्या ने कहा कि यह पिच टी20 क्रिकेट के लिहाज से बिलकुल भी सही नहीं थी. उन्होंने इसे बेकार पिच बताया था. इसके बाद पिच क्यूरेटर को हटा दिया गया. हालांकि अब एक ताजा खबर के मुताबिक इस पिच के लिए कुछ हद तक भारतीय टीम प्रबंधन भी जिम्मेदार था.

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने उत्तर प्रदेश क्रिकेट असोसिएशन (यूपीसीए) के अपने सूत्रों के हवाले से बताया कि कहीं न कहीं इस पूरे प्रकरण के लिए भारतीय टीम प्रबंधन की भी कुछ जिम्मेदारी थी. रविवार को खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम 8 विकेट पर 99 रन ही बना सकी थी. इसके बाद भारतीय टीम भी 19.5 ओवर में जाकर 100 रन बना सकी. कमाल की बात यह रही कि पूरे मैच में एक भी छक्का नहीं लगा.

स्टैंड-इन कप्तान हार्दिक पंड्या ने इस पिच को 'हैरान' करने वाली बताया था. उन्होंने कहा था कि यह पिच टी20 क्रिकेट के लिहाज से यह पिच बहुत ही खराब थी. इसके बाद क्यूरेटर की भूमिका सवालों के घेरे में आ गई.

हालांकि अखबार की खबर में दावा किया गया है कि हार्दिक पंड्या और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की ओर से आखिरी वक्त पर पिच में बदलाव का अनुरोध किया गया. और यह भी कुछ हद पिच के खराब प्रदर्शन के लिए जिम्मेदार रहा.

रिपोर्ट में मामले को करीब से जानने वाले सूत्रों के हवाले से कहा गया है, 'क्यूरेटर ने मैच के लिए पहले ही काली मिट्टी से दो पिचें तैयार की थीं. हालांकि आखिरी वक्त पर टीम प्रबंधन ने मैच से तीन दिन पहले क्यूरेटर से लाल मिट्टी से नई पिच बनाने का अनुरोध किया.'

'नई पिच इतने शॉर्ट नोटिस पर तैयार नहीं हो सकती थी, और इससे वह और धीमी हो गई.' और जब क्यूरेटिंग टीम ने इतने शॉर्ट नोटिस पर पिच तैयार करनी शुरू की तो इसका खतरा पहले से ही बना हुआ था.

ध्यान देने की बात यह है कि बीच में हरी घास ने पिच को बांध रखा था लेकिन दोनों ओर विकेट के करीब पिच काफी सूखी थी. इससे यह काफी ज्यादा टर्न लेने लग गई. और स्पिनर्स को काफी मदद मिली. इसकी वजह रही कि 39.5 ओवरों में से स्पिनर्स ने 30 ओवर बोलिंग की.

मैच के बाद भारत के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने मैच के बाद कहा था, 'क्यूरेटर इस सवाल का जवाब देने के लिए सबसे सही व्यक्ति हैं. पिच के बीच में थोड़ी सी घास थी लेकिन दोनों छोर पर कुछ भी नहीं था. जब हम कल आए, तो ऐसा लगा था कि यह टर्न होगी और हमें अहसास हुआ कि यह काफी मुश्किल होने वाला है.

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement