Advertisement

Aus vs Ban Dream 11 Prediction: जानें, ऑस्ट्रेलिया- बांग्लादेश मैच की ड्रीम इलेवन टीम

AUS vs BAN Dream11 Prediction. Also Check AUSTRALIA Dream11 Team Player List, BANGLADESH Dream11 Team Player List, Dream11 Guru Tips, AUS vs BAN Head to Head and Full details of when, where and how to watch and follow updates from Cricket World Cup 2019 Match 26, between AUSTRALIA and BANGLADESH

Aus vs Ban Dream 11 Prediction: जानें, ऑस्ट्रेलिया- बांग्लादेश मैच की ड्रीम इलेवन टीम
Updated: June 20, 2019 10:56 AM IST | Edited By: Viplove Kumar

आईसीसी विश्व कप के 26वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का सामना बांग्लादेश की टीम के साथ होना है। बांग्लादेश ने पिछले मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ 322 रन का विशाल लक्ष्य हासिल जीत दर्ज की थी। इस जीत में ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने शतकीय पारी खेली थी।

ऑस्ट्रेलिया की टीम का इस विश्व कप में अब का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। अब तक के खेले कुल 5 में से टीम ने चार मैच में जीत हासिल की है। भारत के खिलाफ एक मुकाबले में हार मिली है। इसके अलावा टीम ने अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और श्रीलंका को हराया है।

ड्रीम इलेवन टीम

1. तमीम इकबाल 2. डेविड वार्नर (उप कप्तान) 3. उस्मान ख्वाजा 4. स्टीव स्मिथ 5. मार्कस स्टोइनिस 6. शाकिब अल हसन (कप्तान, 7. एलेक्स कैरी 8. मुशफिकुर रहीम 9. मुस्तफिजुर रहमान 10. मिशेल स्टार्क 11. मशरफे मुर्तजा

ऑस्ट्रेलिया की संभावित टीम

एरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, शॉन मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, नेथन कूल्टर नाइल, एजम जाम्पा, नाथन लियोन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, पैट कमिंस, केन रिचर्डसन, मिशेल स्टार्क

बांग्लादेश की संभावित टीम

मशरफे मुर्तजा( कप्तान), शाकिब अल हसन, सौम्य सरकार, तमीम इकबाल, मोहम्मद सैफुद्दीन, मोसादिक हुसैन, मुशफिकुर रहीम, रुबेल हुसैन, सब्बीर रहमान, अबू जाएद, लिटन दास, महमुदुल्लाह, मेहदी हसन, मोहम्मद मिथुन, मुस्तफिजुर रहमान

कहां देखें:-

लाइव ब्रॉडकास्ट- स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 HD, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 HD हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु, स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़, स्टार स्पोर्ट्स 1 बांग्ला

---------------------------------------------------

ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश हेड टू हेड

मैच 20

ऑस्ट्रेलिया   18

बांग्लादेश   01

बेनतीजा    01

 

विश्व कप में आमने- सामने

मैच               02

ऑस्ट्रेलिया    02

बांग्लादेश     00


WI vs PAK Dream11 Prediction - Check Pakistan Dream11 Team Player List, West Indies Dream11 Team Player List, Online Cricket Tips | Cricket Country Hindi

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

No live matches

Advertisement