Dream11 Tips and Prediction
इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन का 41वां मैच आज चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चेपॉक स्टेडियम में रात आठ बजे से होगा। इस सीजन दोनों टीमों के बीच से दूसरा मुकाबला है। हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में चेन्नई को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
लगातार पिछले दो मैच हारने के बाद महेंद्र सिंह धोनी टीम के पास आज घरेलू मैदान पर जीत की लय में वापसी करने का मौका है। हैदराबाद के खिलाफ मैच जीतकर चेन्नई टीम एक बार फिर अंकतालिका में नंबर एक पर पहुंच सकती है।
टीम न्यूज
चेन्नई सुपर किंग्स
चेन्नई टीम दो मैच बाहर खेलने के बाद आज घर लौट रही है यानि कि चेपॉक में एक बार फिर सीएसके के स्पिन गेंदबाजों का जलवा देखने को मिलेगा। हैदराबाद के खिलाफ मैच में सीनियर स्पिनर हरभजन सिंह की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है।
संभावित बदलाव: शार्दुल ठाकुर की जगह हरभजन सिंह की वापसी।
चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग इलेवन: 1 अंबाती रायडू, 2 फाफ डू प्लेसिस, 3 सुरेश रैना, 4 केदार जाधव, 5 एमएस धोनी (कप्तान / विकेटकीपर), 6 ड्वेन ब्रावो, 7 रविंद्र जडेजा, 8 मिचेल सेंटनर, 9 हरभजन सिंह, 10 दीपक चाहर, 11 इमरान ताहिर ताहिर।
सनराइजर्स हैदराबाद
हैदराबाद टीम लगातार दो मैच जीतकर चेन्नई पहुंच रही है। इसलिए विनिंग कॉम्बिनेशन में बदलाव की ज्यादा संभावना नहीं है। लेकिन कप्तान केन विलियमसन के स्वदेश लौटने के बाद मोहम्मद नबी की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है।
संभावित बदलाव: केन विलियमसन की जगह मोहम्मद नबी।
सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग इलेवन: 1 डेविड वार्नर, 2 जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), 3 मोहम्मद नबी, 4 विजय शंकर, 5 मनीष पांडे, 6 यूसुफ पठान, 7 राशिद खान, 8 भुवनेश्वर कुमार, 9 संदीप शर्मा, 10 शाहबाज नदीम, 11 खलील अहमद
My Dream11 Team
जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), अंबाती रायडू, फाफ डु प्लेसिस, डेविड वार्नर (कप्तान), केन विलियमसन, रविंद्र जडेजा, विजय शंकर, ड्वेन ब्रावो, इमरान ताहिर, खलील अहमद, राशिद खान (उप कप्तान)।
चेन्नई vs हैदराबाद, अब तक का रिकॉर्ड
कुल मैच: 11
चेन्नई ने जीते: 8
हैदराबाद ने जीते: 3
इस खिलाड़ी पर रहेगी नजर– जॉनी बेयरस्टो
Check Dream11 Prediction / CSK Dream11 Team / SRH Dream11 Team / Dream11 Guru Tips / Online Cricket Tips and more.