मिस्बाह उल हक ने ICC से मांगा बराबरी का हक, टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर कही ये बात
मिस्बाह उल हक पाकिस्तान के मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता हैं।
पाकिस्तान के मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिसबाह उल हक (Misbah Ul Haq) ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (ICC World Test Championship) के समय को बढ़ाने का सुझाव दिया क्योंकि कोविड-19 (Covid-19) महामारी के कारण सारी क्रिकेट गतिविधियां बंद हो गयी हैं और अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम बाधित हो गया है।
उन्होंने मंगलवार को मीडिया से वीडियो कांफ्रेंस के दौरान कहा, ‘‘मुझे लगता है कि सभी टीमों को चैम्पियनशिप में बराबरी का मौका दिया जाना चाहिए, भले ही मैच का कार्यक्रम फिर से बनाना पड़े।’’
उन्होंने कहा, ‘‘जब भी क्रिकेट शुरू हो, सभी टीमों को आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (ICC World Test Championship) के फाइनल में खेलने के लिये बराबर मौका मिलना चाहिए। टूर्नामेंट 2021 के आगे तक बढ़ा देना चाहिए। ’’
तय कार्यक्रम के अनुसार टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआती विश्व कप 2019 के ठीक बाद अगस्त के महीने में हुई थी. चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला 2021 में खेला जाना है. इस वक्त भारत की टीम नौ में से सात मुकाबले जीतकर पहले पायदान पर बनी हुई है.
भारत बीते साल तक टेस्ट चैंपियनशिप में शुरुआती सात मुकाबले जीता थ. इस साल उसे न्यूजीलैंड दौरे पर सभी दो मुकाबलों में शिकस्त झेलनी पड़ी.
COMMENTS