BCCI headquarters © Getty Imagesप्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और इसके पूर्व सचिन एन श्रीनिविसान समेत कई लोगों पर 2009 के इंडियन प्रीमियर लीग सीजन के दौरान विदेशी मुद्रा के नियमों (फेमा) का उल्लंघन करने के लिए जुर्माना लगाया है। बीसीसीआई पर 82.66 करोड़ का जुर्माना लगा, वहीं श्रीनिवासन को 11.53 करोड़ का जुर्माना चुकाना पड़ेगा। साथ ही आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी पर 10.65 करोड़, पूर्व कोषाध्यक्ष एमबी पंडोव पर 9.72 करोड़ और स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर पर 7 करोड़ का जुर्माना लगाया गया है। कुल मिलाकर ये पैनाल्टी 121.66 करोड़ है।
कोहली के फैंस के लिए खुशखबरी, चोट के बाद पहली बार की नेट प्रैक्टिस
20 जुलाई, 2011 को ईडी ने 2009 आईपीएल टूर्नामेंट से पहले आरबीआई की अनुमति के बिना क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका को 243.45 करोड़ रुपये के कथित ट्रांसफर के मामले में फेमा के प्रावधानों के तहत मोदी और बीसीसीआई को कारण बताओ नोटिस जारी किए थे।
ईडी को बाद में बॉम्बे हाईकोर्ट ने मनोहर और तत्कालीन सचिव एन श्रीनिवासन सहित इस मामले में गवाहों के तौर पर पूर्व बीसीसीआई अधिकारियों को बुलाने की अनुमति दी थी। इस साल मार्च में, पूर्व आईपीएल चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) सुंदर रमन और पूर्व आईपीएल कमिशनर चिरायु अमीन इस मामले में मोदी के वकीलों के क्रॉस एक्जामिन के लिए मुंबई में ईडी के विशेष निदेशक के सामने पेश हुए थे।