Advertisement

ईडन गार्डन्‍स के क्‍यूरेटर ने कोरोनावायरस से जंग के लिए दी एक महीने की तनख्‍वाह

ईडन गार्डन्‍स के क्‍यूरेटर ने कोरोनावायरस से जंग के लिए दी एक महीने की तनख्‍वाह

इस महामारी के चलते अबतक दुनियाभर में 20 हजार से ज्‍यादा लोगों की मौत हो गई है.

Updated: March 28, 2020 11:44 AM IST | Edited By: Sandeep Gupta
बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) ने शुक्रवार को कहा कि ईडन गार्डन्स के क्यूरेटर सुजान मुखर्जी कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिये पश्चिम बंगाल राज्य आपात राहत कोष में एक महीने का वेतन देंगे.

कैब पहले ही इस महामारी से लड़ने के लिये 25 लाख रुपये देने की घोषणा कर चुका है जबकि उसके अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने पांच लाख रुपये दिये हैं.

कैब ने बयान में कहा, ‘‘मुखर्जी ने भी कैब से उनका एक माह का वेतन पश्चिम बंगाल आपात राहत कोष में जमा करने का आग्रह किया है.’’

मुखर्जी विभिन्न क्रिकेट मैदानों के मैदानकर्मियों के लिये पहले ही चावल और दालों की व्यवस्था कर चुके हैं. कोरोनावायरस के कहर के चलते अबतक दुनिया भर में 20 हजार से ज्‍यादा लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में 800 से ज्‍यादा मामले सामने आ चुके हैं. जबकि 19 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश मे 21 दिन का लॉकडाउन करने का निर्णय लिया है. ऐसे में मजदूर वर्ग के लिए गाने-पीने की समस्‍या पैदा हो गई है.

 
Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement