इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में आज कोलकाता के ईडन गार्डन्स में एलिमिटेनटर मुकाबला खेला जाना है जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। आज का मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो का मैच हैं जिसमें हारने वाली टीम का टूर्नामेंट में सफर खत्म हो जाएगा। वहीं, जीतने वाली टीम क्वालिफायर-2 में राजस्थान रॉयल्स का सामना करेगी।
इस अहम मुकाबले में वैसे तो कई बड़े खिलाड़ियों पर फैंस की नजरें टिकी होंगी लेकिन सबसे ज्यादा बेताबी विराट कोहली की बल्लेबाजी देखने की होगी जिन्होंने अपने पिछले मैच में गुजरात टाइटन्स जैसी मजबूत टीम के खिलाफ 73 रनों की पारी खेली थी। आज के मैच में भी कोहली से इसी प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।
इस अहम मुकाबले में कोहली के निशाने पर कुछ खास रिकॉर्ड भी होंगे जिनसे वह महज कुछ ही दूरी पर हैं। दरअसल, कोहलीT20 क्रिकेट में 150 कैच पूरे करने लिए सिर्फ एक कैच दूर हैं। ऐसा करते ही वो T20 क्रिकेट में सुरेश रैना और रोहित शर्मा के बाद 150 कैच लेने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे।
यही नहीं, अगर विराट कोहली लखनऊ के खिलाफ अर्धशतक जड़ने में कामयाब हो जाते हैं तो वह IPL में एक टीम की ओर से पचास बार 50+ स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। बता दें, कोहली IPL के इकलौते बल्लेबाज हैं, जो पहले सीजन से लेकर अब तक एक ही टीम यानी RCB की से खेलते रहे हैं। कोहली आज अगर 6 चौके भी लगाने में सफल होते हैं तो T20 क्रिकेट में उनके नाम 950 चौके भी दर्ज हो जाएंगे।
दूसरी तरफ केएल राहुल IPL में आज अपनी 100वीं पारी खेलेंगे। उन्होंने अब तक 108 मैचों की 99 पारियों में 3810 रन बनाए हैं। ये किसी भी खिलाड़ी के इस टूर्नामेंट में 99 पारियों में सर्वाधिक रन है। वहीं, वनिन्दु हसरंगा आज अपना 100वां T20 मैच खेलेंगे।