×

T20 में इंग्लैंड के सामने आज होगा ऑस्ट्रेलिया, जानें कहां होगी टक्कर

दोनों टीमों के बीच 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी

Aaron Finch with Eoin Morgan

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम पिछले 6 महीने में अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेलने को तैयार है। एरोन फिंच (Aaron Finch) की कप्तानी में कंगारू टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है जहां उसे मेजबान टीम (England vs Australia T20 series) के साथ 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। कोरोनाकाल में ऑस्ट्रेलिया का ये पहला मैच होगा जबकि इंग्लैंड की टीम पिछले दिनों वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद लिमिटेड ओवर्स की सीरीज खेलने को तैयार है।

कोविड सीजन की आखिरी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से टकराएगा इंग्लैंड

इंग्लैंड की टीम में ओपनर जेसन रॉय और स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स नहीं है जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरी तैयारी के साथ इंग्लैंड पहुंची है। जेसन रॉय मांसपेशियों में खिंचाव के कारण टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं और उनका वनडे सीरीज में भी खेलना संदिग्ध है वहीं स्टोक्स अपने बीमार पिता को देखने न्यूजीलैंड गए हुए हैं।

England vs Australia 1st T20I in Rose Bowl, Southampton live starts at 10.30pm IST on September 4

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच कब खेला जाएगा पहला टी20 मैच ?

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मैच 4 सितंबर, 2020 को खेला जाएगा।

कहां खेला जाएगा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मैच?

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरज का पहला टी20 मैच साउथैम्प्टन के रोज बाउल में खेला जाएगा।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला टी20 मैच कहां देख सकते हैं?

इंग्लैंड औरऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मैच सोनी सिक्स, सोनी सिक्स एचडी, सोनी टेन स्पोर्ट्स 1 और सोनी स्पोर्ट्स 1 एचडी चैनल पर पर देखा जा सकता है।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच कितने बजे खेला जाएगा सीरीज का पहला टी20 मैच?

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला टी20 मैच भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे से खेला जाएगा।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच कहां देख सकते हैं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ?

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले पहले टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप SonyLiv एप पर देख सकते हैं।

इंग्लैंड ने पिछले दिनों टी20 सीरीज में आयरलैंड को हराया था जबकि पाकिस्तान के खिलाफ उसने 3 मैचों की टी20 सीरीज ड्रॉ खेली थी।

trending this week