×

राशिद-वोक्‍स की शानदार गेंदबाजी से 223 पर सिमटा AUS, स्मिथ ने बनाए 85 रन

ऑस्‍ट्रेलिया ने महज 14 रन पर ही अपने शुरुआती तीन विकेट गंवा दिए थे।

Steven Smith AFP

Steven Smith @ AFP

बर्मिंघम के एजबेस्‍टन क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे विश्‍व कप 2019 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्‍ट्रेलिया की टीम ने इंग्‍लैंड के सामने 223 रन पर ऑलआउट हो गई।  मुश्किल स्थिति में फंसी टीम को संकट से उबारने में पूर्व कप्‍तान स्‍टीवन स्मिथ 85(119) ने महत्‍वपूर्ण योगदान दिया। इसके अलावा विकेटकीपर बल्‍लेबाज एलेक्‍स कैरी ने भी 46 रन बनाए। क्रिस वोक्‍स और आदिल राशिद ने तीन-तीन विकेट निकाला ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाजी क्रम की कमर तोड़ने में अहम भूमिका निभाई।

पढ़ें:- ‘धोनी ने विश्व कप में दिखाया, उनमें अभी काफी क्रिकेट बचा है’

ऑस्‍ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया। मेहमान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। महज 14 रन पर ही ऑस्‍ट्र‍ेलिया ने अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। दूसरे ओवर में कप्‍तान एरोन फिंच 0(1) अपनी पहली ही गेंद पर आउट हो गए। जोफ्रा आर्चर ने उन्‍हें एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया। अगले ओवर में डेविड वार्नर 9(11) को क्रिस वोक्‍स ने चलता किया। बाउंसर गेंद पर वार्नर सही समय पर निर्णय नहीं ले सके। गेंद बल्‍ले के ऊपरी हिस्‍से को छूती हुई स्लिप में खड़े जोनी बेयरस्‍टो के हाथों में गई। सातवें ओवर में पीटर हैंड्सकॉम्ब 4(12) भी क्रिस वोक्‍स की गेंद पर बोल्‍ड होकर चलते बने।

सस्‍ते में चार विकेट गिरने के बाद स्‍टीवन स्मिथ और विकेटकीपर बल्‍लेबाज एलेक्‍स कैरी 46(70) ने रन बनाने की जिम्‍मेदारी ली। दोनों ने साथ मिलकर 103 रन जोड़े। शुरुआती झटकों के कारण पहले 10 ओवरों के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 27/3 रन था। 25वें ओवर में ऑस्‍ट्रलियाई टीम ने 100 रन पूरे किए।

कैरी अपने अर्धशतक से चार रन से चूक गए। 28वें ओवर में आदिल राशिद ने उन्‍हें 12वें खिलाड़ी जेम्‍स विंस के हाथों कैच आउट करवाया। इसी ओवर में राशिद ने इंग्‍लैंड को एक और सफलता दिलवाई। आखिरी गेंद पर नए बल्‍लेबाज मार्कस स्‍टोइनिस 0(2) एलबीडब्‍ल्‍यू आउट हुए।

पढ़ें:- पाक मंत्री ने भारत की हार पर धोनी को लेकर की अपमानजनक टिप्‍पणी

118 रन पर पांच विकेट खोने के बाद स्मिथ ने ग्‍लेन मैक्‍सवेल 22(23) के साथ मिलकर 39 रन की छोटी साझेदारी बनाई। इस साझेदारी को जोफ्रा आर्चर ने 35वें ओवर में तोड़ा। पूरे ओवर में लगातार 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद डाल रहे आर्चर ने पांचवीं गेंद अचानक धीमी गति से डाली, जिसे मैक्‍सवेल समझ नहीं पाए। कवर्स पर खड़े इयोन मोर्गन को आसान कैच देकर वो पवेलियन लौट गए।

नए बल्‍लेबाज पैट कमिंस भी महज छह रन बनाकर चलते बने। ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 39 ओवरों के बाद सात विकेट के नुकसान पर 171 रन था। स्मिथ 48वें ओवर में रन चुराने के प्रयास में जोस बटलर के डायरेक्‍ट हिट से आउट हुए। उनके आउट होने के बाद मिशेल स्‍टार्क 29(36) भी चलते बने। 49ओवर की आखिरी गेंद पर मार्क वुड ने जेसन बेहरेनडोर्फ 1(9) को बोल्‍ड कर ऑस्‍ट्रेलिया की बल्‍लेबाजी का अंत किया।

trending this week