बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए विश्व कप 2019 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में जेसन रॉय 85(65), क्रिस वोक्स, आदिल राशिद (3-3 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया पर 8 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की। इसके साथ ही इंग्लैंड ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। 14 जुलाई को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
पहली पारी की रिपोर्ट पढ़ने के लिए क्लिक करें
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम स्टीवन स्मिथ की 119 गेंद पर 85 रन की पारी के दम पर 223/10 रन ही बना पाई। ऑस्ट्रेलिया ने अपने शुरुआती तीन विकेट महज 14 रन पर ही गंवा दिए थे। लक्ष्य का पीछा करने के दौरा इंग्लैंड ने 33वें ओवर में ही मैच जीत लिया।
224 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने के दौरान जेसन रॉय और जोनी बेयरस्टो 34(43) ने इंग्लैंड की जीत को बेहद आसान बना दिया। पहले विकेट के लिए दोनों ने साथ मिलकर 124 रन जोड़े। दोनों ही बल्लेबाजों ने मैच में सधी हुई शुरुआत की। पहले पांच ओवरों के बाद इंग्लैंड का स्कोर महज 19 रन था। 10 ओवरों में इंग्लैंड की टीम ने बिना विकेट गंवाए 50 रन बनाए थे। जिसके बाद दोनों बल्लेबाजों ने रनों की गति को बढ़ाया। 16वें ओवर में इंग्लैंड ने अपने 100 रन पूरे किए। स्टीवन स्मिथ द्वारा डाले गए इस ओवर में रॉय ने तीन छक्के जड़कर कुल 21 रन बनाए।
पढ़ें:- जो रूट ने तोड़ा रिकी पोंटिंग का 16 साल पुराना रिकॉर्ड, बने..
इस साझेदारी को मिशेल स्टार्क ने 18वें ओवर में तोड़ा। उन्होंने जॉनी बेयरस्टो को एलबीडब्ल्यू आउट किया। अर्धशतक बनाकर खेल रहे जेसन रॉय भी इसके बाद ज्यादा देर नहीं टिक पाए। खराब अंपायरिंग का शिकार होकर उन्हें जाना पड़ा। पैट कमिंस की गेंद उनके बल्ले को छूए बिना विकेटकीपर एलेक्स पैरी के दस्तानों में गई थी, लेकिन अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया। रिव्यू उपलब्ध नहीं होने के कारण उन्हें जाना पड़ा। हालांकि उन्होंने इसपर अंपायर्स के सामने अपनी नाराजगी भी जाहिर की। 147 रन पर दो विकेट गिरने के बाद कप्तान इयोन मोर्गन 45(39) और जो रूट 49(46) ने टीम को जीत तक पहुंचाया।