न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम (Colin De Grandhomme) इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। कॉलिन को एड़ी में चोट की वजह से सीरीज से बाहर होना पड़ा है। पहले टेस्ट में हार का सामना करने वाली मेहमान कीवी टीम के लिए ये एक बड़ा झटका माना जा रहा है। कॉलिन लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट में तीसरे दिन चोटिल हो गए थे। उनकी जगह अब माइकल ब्रेसवॉल को टीम में शामिल किया गया है जिन्हें हेनरी निकोल्स के कवर के रुप में टीम के साथ जोड़ा गया था।
न्यूजीलैंड टीम के कोच गैरी स्टीड ने कहा, “सीरीज की शुरुआत में ही कॉलिन का चोटिल होना टीम के लिए बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है। वो हमारी टेस्ट टीम का अहम हिस्सा है और हमे उसकी कमी खलेगी। उसकी जगह माइकल खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है।”
पहले टेस्ट की बात की जाए तो मेजबान इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहले टेस्ट में पूर्व कप्तान जो रूट ने दूसरी पारी में नाबाद 115 रनों की पारी खेली और 10 हजार टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजों के क्लब में शामिल हो गए।
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट का आगाज शुक्रवार से ट्रेंट ब्रिज में होगा। सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही न्यूजीलैंड की टीम दूसरे टेस्ट में वापसी करते हुए सीरीज में 1-1 की बराबरी करना चाहेगी।