
मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) के तीसरे दिन चाय काल (Tea Report) तक इंग्लैंड ने मैच (England vs West Indies) पर अपनी पकड़ काफी मजबूत कर ली है. दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 32 ओवर बल्लेबाजी कर अबतक बिना विकेट गंवाए 86 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड की बढ़त अब मैच में कुल 258 रन की हो गई है.
रोरी बर्न्स (Rory Burns) 38 रन बनाकर खेल रहे हैं. डोमिनिक सिबले (Domnic Sibley) 40 रन पर हैं. लंच के बाद वेस्टइंडीज की पूरी टीम 197 रन पर ऑलआउट हो गई. कप्तान जेसन होल्डर (Jason Holder) अपने अर्धशतक से चार रन से चूक गए. जॉन कैम्पबेल ने 32 और शेन डाउरिच 37 रन बनाकर आउट हुए.
स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने सर्वाधिक छह विकेट निकालकर वेस्टइंडीज के बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी. ब्रॉड ने इससे पहले बल्लेबाजी के दौरान भी 33 गेंद पर अर्धशतक जड़ा था.
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया. करीब डेढ़ दिन बल्लेबाजी करने के बाद इंग्लैंड की टीम 369 रन पर ऑलआउट हो गई. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 197 रन पर ऑलआउट हो गई.
सीरीज पहले ही 1-1 से बराबरी पर है. पहला मुकाबला वेस्टइंडीज ने जीता जबकि दूसरा मैच इंग्लैंड ने अपने नाम किया. अब तीसरे और आखिरी मुकाबले से सीरीज का निर्णय आना है.