अश्विन से डरते हैं इंग्लैंड के बल्लेबाज लेकिन चौथे टेस्ट में खेलने पर फैसला कल: भरत अरूण
इंग्लैंड दौरे पर खेली गई टेस्ट सीरीज के पहले तीन मैचों में भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को अब तक एक भी बार मौका नहीं मिला है।
भारतीय गेंदबाजी कोच भरत अरूण (Bharat Arun) ने कहा कि इंग्लैंड के बल्लेबाज मददगार पिच पर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की काबिलियत से डरे हुए हैं लेकिन इस सीनियर ऑफ स्पिनर के खेलने पर फैसला कल चौथे टेस्ट की सुबह ही लिया जाएगा।
दुनिया के सर्वश्रेष्ठ आफ स्पिनरों में शुमार अश्विन पहले तीन टेस्ट में बाहर रहे हैं जिनकी जगह रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को बल्लेबाजी ऑलराउंडर के रूप में तरजीह दी गई।
अरूण ने कहा, ‘‘अश्विन दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से है और यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वो अभी तक खेल नहीं सका है। अगर मौका बनता है और टीम की रणनीति के अनुकूल होता है तो दोनों साथ में गेंदबाजी कर सकते हैं।’’
अरूण ने ये भी संकेत दिया कि अश्विन का सामना करने से डरे हुए इंग्लैंड के बल्लेबाजों की वजह से पिच में बदलाव किया जा सकता है और इंग्लैंड का मौसम भी अनिश्चित है।
उन्होंने कहा, ‘‘ओवल का मैदान स्पिनरों का मददगार रहा है लेकिन आप भी जानते हैं कि इंग्लैंड टीम अश्विन की काबिलियत से डरी हुई है कि यहां पिच से मदद मिलने पर वो क्या कर सकता है। इस बारे में फैसला कल सुबह पिच को देखने के बाद ही लिया जायेगा क्योंकि आज से कल तक में बहुत कुछ हो सकता है। हम कल तय करेंगे कि वो खेलेगा या नहीं।’’
कोच ने कहा कि उनके गेंदबाजों का आकलन इंग्लैंड के 400 रन से अधिक के स्कोर के आधार पर नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि इतने साल में वे कम स्कोर पर भी मैच बचाते आए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘कम स्कोर बचाना गेंदबाजों के लिए चुनौती होता है और वे अतीत में ऐसा करते आये हैं। एक पारी के प्रदर्शन के आधार पर उनका आकलन नहीं किया जाना चाहिए। आपको समझना होगा कि वे काफी प्रतिस्पर्धी अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेल रहे हैं।’’
COMMENTS