सौरव गांगुली © AFP
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में भारत ने अपना दबदबा बनाते हुए इंग्लैंड को सीरीज में पटखनी दे दी है। भारतीय टीम सीरीज 3-0 से अपने नाम कर चुकी है और अब टीम का इरादा सीरीज को 4-0 से अपने नाम करने का है। ऐसे में इंग्लैंड के प्रदर्शन पर भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि ये तो सच है कि इंग्लैंड ने इस सीरीज में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाबी पाई है और बड़े-बड़े स्कोर बनाए हैं। लेकिन गेंदबाजी एक ऐसा क्षेत्र है जिसने इंग्लैंड को फर्श पर ला दिया है। इंग्लैंड की गेंदबाजी में धार नहीं दिखी और यही उनके पतन का कारण है।
सौरव गांगुली ने कहा कि मेहमान टीम 20 विकेट लेने में कामयाब नहीं हो पा रही है। ऐसे में अगर टीम 500 रनों का स्कोर भी बनाती है तो वो भी किसी काम के नहीं हैं। गांगुली ने कहा कि आपने देखा कि मुंबई में इंग्लैंड ने पहली पारी में 400 रन बनाए थे इसके बावजूद वो हार गए। इस हार के पीछे यही वजह थी कि टीम के गेंदबाज भारत को दोनों पारियों में आउट नहीं कर सके। भारत बनाम इंग्लैंड पांचवें टेस्ट मैच के लाइव ब्लॉग को पढ़ने के लिए क्लिक करें
गांगुली ने साथ ही इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट की तारीफ करते हुए कहा कि जो रूट क्लासिकल बल्लेबाज हैं। रूट एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं और उनमें बहुत प्रतिभा है। मेरे ख्याल से उनके शतक ना कर पाने से इंग्लैंड मैच नहीं हार रहा, क्योंकि वह अच्छा कर रहे हैं और इंग्लैंड 300-400 का स्कोर बना रही है। लेकिन उनके गेंदबाज विकेट लेने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। बोर्ड में रन लगाने से जब तक कोई फायदा नहीं होता जब तक आपके गेंदबाज आपको विकेट निकालकर ना दें। इंग्लैंड ने सीरीज में बल्ले से अच्छा किया है। लेकिन उनके गेंदबाज खासकर स्पिन गेंदबाजों ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया। और यही कारण है कि वो सीरीज में इतनी बुरी तरह हारे हैं।