×

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट बने साल 2021 के ICC पुरुष टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर

इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट ने 2021 में खेले 15 मैचों में छह शतकों के साथ 1708 रन बनाए हैं।

आईसीसी ने सोमवार को इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) को साल 2021 का टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर चुना। रूट ने न्यूजीलैंज के काइल जैमीसन (Kyle Jamieson), श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne) और भारत के रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को हराकर ये पुरस्कार जीता।

साल 2021 में जो रूट के शानदार फॉर्म को केवल एक साधारण आंकड़े से बयान किया सकता है, कि वो एक कैलेंडर साल में टेस्ट क्रिकेट में 1700 से ज्यादा रन बनाने वाले इतिहास के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे आगे सिर्फ पाकिस्तान के मोहम्मद युसूफ और वेस्टइंडीज के सर विवियन रिचर्ड्स खड़े थे।

रूट ने 2021 में खेले 15 मैचों में छह शतकों के साथ 1708 रन बनाए हैं। चाहे एशिया हो या घरेलू परिस्थितियां, रूट ने अलग-अलग गेंदबाजी अटैक के खिलाफ कुछ शानदार पारियों खेली है।

श्रीलंका के खिलाफ गॉल में, भारत के खिलाफ चेन्नई और लॉर्ड्स में खेली उनकी पारियां लंबे समय तकयाद की जाएगी। उन्होंने गेंद के साथ भी शानदार प्रदर्शन किया। इंग्लिश कप्तान ने भारत के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में कुल 14 विकेट चटकाए, जिसमें एक पांच विकेट हॉल भी शामिल है।

साल 2021 में रूट का सबसे शानदार प्रदर्श भारत के खिलाफ चेन्नई में खेले गए चार मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में आया, जहां उन्होंने 218 रन जड़े। उन्होंने तेज और स्पिन दोनों तरह के बेहतरीन गेंदबाजी अटैक को बड़ी आसानी से नाकाम कर दिया। उन्होंने श्रीलंका में खेली गई सीरीज से मिली अपने फॉर्म को जारी रखा और दोहरा शतक जड़ा।

trending this week