×

इंग्लैंड के हाउस ऑफ लॉर्ड्स के सदस्य बनेंगे सर इयान बॉथम

पूर्व क्रिकेटर इयान बॉथम हाउस ऑफ लॉर्ड्स में बैठने वाले नौवें टेस्ट क्रिकेटर होगें।

इयान बॉथम (IANS)

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज इयान बॉथम को प्रधानमंत्री बॉरिस जॉनसन को ब्रेक्सिट अभियान का समर्थन करने के ईनाम के तौर पर ‘लॉर्ड’ बनाया जाएगा।

अंग्रेजी अखबार के मुताबिक बॉथम उन 30 लोगों में एक है जिनका नाम ब्रिटिश प्रधानमंत्री जॉनसन 10 डाउनिंग स्ट्रीट में अपने पहले साल के पूरा होने पर करेंगे।

5,283 टेस्ट रन और 383 विकेट के बॉथम क्रिकेट जगत के सबसे उत्कृष्ट ऑलराउंडरों में से एक हैं। उन्होंने सार्वजनिक रूप से ब्रेक्सिट अभियान का समर्थन किया और 2016 के जनमत संग्रह से पहले जॉनसन के प्रति समर्थन दिखाया, जिस अभियान ने ब्रिटेन को यूरोपीय संघ छोड़ने के लिए वोट दिया।

64 साल के बॉथम को फिलहाल ‘सर इयान’ के नाम से जाना जाता है, क्योंकि साल 2007 में उन्हें क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय ने नाइटहुड से सम्मानित किया था। समाज सेवा के क्षेत्र में इस पूर्व खिलाड़ी ने काफी काम किया है, उन्होंने चैरिटी के लिए मिलियन पाउंड इकट्ठा किए हैं।

रोहित की नई पिक्‍चर पर चहल ने किया ट्रोल, कहा- आज झाड़ू-पोछा…

‘लॉर्ड’ बनाए जाने का मतलब होगा कि बॉथम, लॉर्ड्स के असंबद्ध हाउस के सदस्य बन जाएंगे, जो लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए हाउस ऑफ कॉमन्स के साथ ब्रिटेन की संसद के दो कक्षों में से एक है। यदि उन्हें लॉर्ड की उपाधि से ऊपर उठाया जाता है, तो बॉथम लॉर्ड्स में बैठने वाले नौवें टेस्ट क्रिकेटर होगें।

इस सूची में इंग्लैंड के दिवंगत पूर्व कप्तान डेविड शेपर्ड और कॉलिन कॉड्रे, वेस्टइंडीज के लेरी कॉन्सटेंटाइनस (1969 में ब्रिटेन के पहले अश्वेत सहकर्मी) और इंग्लैंड की पूर्व महिला कप्तान राचेल हेहो फ्लिंट शामिल हैं।

trending this week