Advertisement

फुटबॉल विश्व कप की वजह से बदली इंग्लैंड टी-20 मैच की तारीख

11 जुलाई को इंग्‍लैंड की फुटबॉल टीम क्रोएशिया के खिलाफ खेलेगी।

फुटबॉल विश्व कप की वजह से बदली इंग्लैंड टी-20 मैच की तारीख
Updated: July 10, 2018 6:39 PM IST | Edited By: Sandeep Gupta

फीफा विश्‍व कप 2018 अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। रशिया में खेले जा रहे फुटबॉल विश्‍वकप में इंग्‍लैंड की टीम ने इस बार सेमीफाइनल तक का सफर तय कर लिया है। 11 जुलाई को अब इंग्‍लैंड की फुटबॉल टीम क्रोएशिया के खिलाफ खेलेगी। इंग्‍लैंड में फुटबॉल का बुखार फैन्‍स के बीच उफान पर है। फुटबॉल के प्रति फैन्‍स की दीवानगी को देखते हुए क्रिकेट इंग्‍लैंड ने एक महत्‍वपूर्ण फैसला किया है।

[link-to-post url="https://www.cricketcountry.com/hi/articles/glenn-maxwell-apologies-after-alleged-handshake-snub-of-pakistani-captain-sarfraz-ahmed-725276"][/link-to-post]

यॉर्कशायर और डर्बीशायर के बीच 11 जुलाई को ही टी-20 ब्‍लास्‍ट गेम खेला जाना है। फुटबॉल मैच को देखते हुए टी-20 मैच के शिड्यूल में परिवर्तन किया गया है। अब ये मैच 30 जुलाई को शाम साढ़े छह बजे लोकल टाइम पर खेला जाएगा।

यॉर्कशायर काउंटी क्रिकेट क्‍लब की तरफ से बयान जारी कर बताया गया कि मैच के शिड्यूल में फैन्‍स की भावनाओं को देखते हुए परिवर्तन किया गया है। टी-20 मैच हेडिंग्ले में खेला जाना था। नए शिड्यूल में हेडिंग्‍ले की ट्रैवल एडवाइज को भी शामिल किया गया है। चोट के बाद वापसी करते हुए बेन स्‍टोक्‍स ने डरहम की तरफ से पिछले मैच में यॉर्कशायर के खिलाफ 90 रनों की पारी खेली थी।

बता दें कि इंग्‍लैंड की टीम ने इससे पहले साल 1990 में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। इंग्‍लैंड की टीम मौजूदा विश्‍व कप में काफी मजबूत नजर आ रही है। ऐसे में इंग्‍लैंड के फैन्‍स उम्‍मीद जता रहे हैं कि इस बार उनकी टीम खिताब अपने नाम करेगी।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement