लगभग दो साल बाद वापसी को तैयार हैं जोफ्रा ऑर्चर, नए साल के पहले दिन ट्विटर पर किया ऐलान
वनडे विश्व कप 2019 में इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने वाले आर्चर ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच मार्च 2021 में खेला था. वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं.
कोहनी और पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण लंबे समय से बाहर चल रहे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर साल 2023 में मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार है. नए साल के पहले दिन ऑर्चर ने ट्विटर पर इसकी घोषणा की. आर्चर ने ट्विटर पर अपनी वापसी की घोषणा करते हुए लिखा कि धन्यवाद 2022, मैं तैयार हूं 2023.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम मुंबई इंडियंस ने ऑर्चर को आठ करोड़ रुपए में खरीदा था लेकिन चोटिल होने के कारण वह पिछले सत्र में नहीं खेल पाए थे. पांच बार का आईपीएल चैंपियन मुंबई अब जसप्रीत बुमराह के साथ उनकी खतरनाक जोड़ी तैयार करने की उम्मीद कर सकता है. यह भी पढ़ें: साल 2022 में इंटरनेशनल क्रिकेट में बने यह महारिकॉर्ड्स, 'किंग' कोहली का रहा जलवा मुंबई इंडियंस ने दक्षिण अफ्रीकी लीग में अपनी फ्रेंचाइजी केपटाउन के लिए भी ऑर्चर को अनुबंधित किया है. वनडे विश्व कप 2019 में इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने वाले ऑर्चर ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच मार्च 2021 में खेला था. ऑर्चर ने फिट होने के बाद नवंबर में टेस्ट टीम के साथ अबू धाबी में अभ्यास किया था. वह जनवरी में दक्षिण अफ्रीकी लीग में खेलने के बाद इंग्लैंड की तरफ से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 27 जनवरी से शुरू होने वाली वनडे श्रृंखला में भाग लेंगे. आईपीएल में खेलने से पूर्व वह सीमित ओवरों की सीरीज के लिए बांग्लादेश दौरे पर जा सकते हैं. यह भी पढ़ें: 06,06,06,04,06, पांच गेंद में 28 रन, लखनऊ सुपरजांयट्स के बल्लेबाज ने बीबीएल में मचाया धमाल 27 साल के जोफ्रा ऑर्चर ने इंग्लैंड के लिए 13 टेस्ट, 17 वनडे और 12 टी-20 मैच खेले हैं. 13 टेस्ट में उनके नाम 42 विकेट, 17 वनडे में उनके नाम 30 विकेट और 12 टी-20 मैच में उनके नाम 14 विकेट हैं. वह आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का भी हिस्सा रह चुके हैं. आईपीएल के 35 मैच में उनके नाम 46 विकेट है.2022 thank you ?? 2023 I’m ready ? pic.twitter.com/UeH3PaVReh
— Jofra Archer (@JofraArcher) January 1, 2023
Also Read
- लगभग दो साल बाद वापसी को तैयार हैं जोफ्रा ऑर्चर, नए साल के पहले दिन ट्विटर पर किया ऐलान
- इंग्लैंड टीम के लिये खुशखबरी, तेज गेंदबाज जोफ्रा ऑर्चर वापसी की तैयारी में
- जोफ्रा आर्चर भारत के खिलाफ टेस्ट मैच से हुए बाहर, ECB की तरफ से बताई गई ये वजह
- जोफ्रा आर्चर कोहनी की चोट से हुए फिट, फिर भी नहीं लेंगे IPL में एंट्री, ये है फ्यूचर प्लान
- IPL 2022- चोट के कारण लंबे ब्रेक पर ऐसा लगा, जैसे मैं अपना कॉन्ट्रैक्ट खो दूंगा: Jofra Archer
COMMENTS