×

श्रीलंका में बिगड़े हालात, इंग्‍लैंड ने खिलाड़ियों को दी ये सलाह

पिछले कुछ दिनों से श्रीलंका में राजनीतिक स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है।

England © Getty Images

England (File Photo) © Getty Images

इंग्‍लैंड की टीम इस वक्‍त श्रीलंका में है जहां उसे तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज खेलनी है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच दो चार दिवसीय प्रैक्टिस मैच भी होंगे। श्रीलंका में इन दिनों राजनीतिक उथलपुथल की स्थिति है। श्रीलंका में राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने देश के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को बर्खास्त कर उनकी जगह पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे को शपथ दिलाई है।

श्रीलंका में इस वक्‍त इस निर्णय को लेकर जगह-जगह विरोध प्रदर्शन की स्थिति भी बनी हुई है। इंग्‍लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को वहां किसी भी प्रकार के राजनीतिक प्रदर्शनों से दूर रहने की सलाह दी है। इंग्लैंड के प्रवक्ता डैनी रूबेन ने कहा ,‘‘हम सतर्कता बरत रहे हैं और राजनीतिक सभाओं या प्रदर्शनों से बच रहे हैं । हमें श्रीलंका में राजनीतिक प्रदर्शनों की जानकारी है लेकिन हम पूरा ध्यान पहले टेस्ट की तैयारी पर लगा रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि कोलंबो में चार दिवसीय अभ्यास मैच निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा। इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट गॉल में छह नवंबर से खेला जाएगा। इंग्‍लैंड और श्रीलंका के बीच इससे पहले पांच मैचों की वनडे सीरीज और एक टी-20 मैच खेला जा चुका है। वनडे सीरीज में मेहमान टीम ने 3-1 से कब्‍जा किया। एकमात्र टी-20 मुकाबले में भी इंग्‍लैंड को 30 रनों से जीत मिली।

(एजेंसी इनपुट)

trending this week